Breaking News

10 दिनों में पर्याप्त एसजी पिंक बॉल तैयार चाहते हैं गांगुली

नई दिल्ली। भारत को 22 नवम्बर से कोलकाता के ईडन गार्डेंस स्टेडियम में बांग्लादेश के साथ अपना पहला डे-नाइट टेस्ट मैच खेलना है। इस मैच में एसजी पिंक बॉल का उपयोग होना है और इसे देखते हुए बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने स्त्र कंपनी से कहा है कि वह अगले 10 दिनों में पर्याप्त संख्या में पिंक बॉल तैयार कर ले। मंगलवार को ही बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भारत के साथ कोलकाता में पहले दिन-रात के टेस्ट मैच को हरी झंडी दी है। इसी दिन बोर्ड अधिकारियों ने एसजी कंपनी के अधिकारियों से बात कर उन्हें अतिशीघ्र पर्याप्त मात्रा में पिंक बॉल तैयार करने को कहा, जिससे कि दोनों टीमों को अभ्यास करने में कोई दिक्कत न हो। एक सूत्र ने बताया, 'हां, अध्यक्ष ने एक टीम बनाई है, जो एसजी कंपनी के साथ तालमेल बनाए रखेगी। अध्यक्ष चाहते हैं कि अगले 10 दिनों में पर्याप्त संख्या में पिंक बॉल तैयार हो जाएं, ताकि होने से दोनों टीमों को अभ्यास करने में कोई दिक्कत ना हो।

No comments