Breaking News

पति ही दूसरों के साथ शेयर करने पर तुला है!

- पीडि़ता ने वीडियो वायरल करके बताई अपनी दास्तां
- एसपी के बाद महिला आयोग दिल्ली पहुंची युवती
श्रीगंगानगर। 'मेरे पिता ने मुझ से दस साल बड़े युवक से मेरी शादी कर दी। अब पति ही मुझे दूसरों के साथ शेयर होने का दबाव डाल रहा है। मैं तीन वर्ष से बंधक हैंू और तीन वर्षों से मुर्दो की जिन्दगी जी रही हूं।Ó यह दास्तां श्रीगंगानगर जिला मुख्यालय से सटे गांव की एक युवती ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करके सुनाई है। वह पुलिस कप्तान के दरबार में पहुंची और फिर दिल्ली में महिला आयोग के पास पहुंच गई। वह अपने पति व पिता को सजा दिलवाना चाहती है।
वायरल वीडियो में युवती ने खुद का नाम-पता बताते हुए दर्द बयां किया है कि वह पिछले तीन सालों से जानवरों से बदत्तर जिन्दगी जी रही है। उसके बाप व घर वालों ने तीन वर्ष पूर्व उसकी शादी एक ऐसे इंसान से करवाई जो उससे दस साल बड़ा है। पति मादक पदार्थों का सेवन करता है। उसके साथ मारपीट करता है। उसके घरवालों ने जबरदस्ती उसके साथ रेप करवाया है।
वायरल वीडियो में युवती ने कहा, 'सुरक्षित नहीं हूं। ये मुझे मार सकते हैं। मैं पिछले तीन सालों से इनसिक्योर हूं। मुझे एक कमरे में बंधक बना कर रखा हुआ है। कुछ समय पूर्व पति ने पास के ही एक गांव मेें बनी ढाणी में किराये का मकान लिया। वहां आसपास कोई नहीं रहता। यहां मुझे बंधक बना लिया। मैं वहां से बाहर नहीं निकल पाई। यहां मेरा पति लड़कों को लेकर आता था। पति दूसरे लोगों के साथ मुझे शेयर करना चाहता है। मेरे साथ दुष्कर्म हुआ है। मेरे घरवाले मुझे जबरदस्ती फोरस कर रहे हैं उसके पास जाने के लिए। मुझे धमका रहे हैं, जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। 16 सितम्बर को मैंने आईपीएस हेमंत शर्मा से मुलाकात करके परिवाद दिया था। इसके बाद मैं राष्ट्रीय महिला आयोग दिल्ली आई हूं। मैं अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ रही हूं। जो मेेरे साथ दुष्कर्म किया, उसका बदला लूंगी। मेरे साथ गलत करने वालों को मैं सजा दिलवा कर रहंूंगी। जो उन लोगों ने (गाली देते हुए ) किया, वो इंसान कहलवाने के लायक नहीं है, उन जानवरों के साथ मैं नहीं रह सकती। मैं एक इंसान हूं।
 मेरे भी कुछ सपने हैं। क्या थी मैं, मैं एक जिन्दा लाश बन कर रह गई हूं। मेरा सब कुछ खत्म कर दिया इन लोगों ने। तीन सालों के बाद मुझे मौका मिला है, इनके खिलाफ एक्शन लेने का। इन्होंने जो मेरे साथ किया था, वो पूरी दुनिया को बताऊंगी मैं। मुझे मजबूर किया था। जबरदस्ती मेरा रेप करवाया था मेरे बाप ने। मैं अब उनको सजा दिलवा कर ही दम लूंगी।
राष्ट्रीय महिला आयोग में मैंने एप्लीकेशन दी है। अब मैं तुम लोगों को छोडूंगी नहीं। तुम लोगों ने जो मेरे साथ किया है, उसकी मैं सजा दिलवा कर ही रहूंगी। मेरी मिसिंग रिपोर्ट दर्ज न की जाये, क्योंकि मैं मिसिंग नहीं हूं। मैं एसपी श्रीगंगानगर को एप्लीकेशन देकर महिला आयोग आई हूं। यहां से अपनी लड़ाई लडूंगी।Ó
इस मामले में पुलिस कप्तान हेमंत शर्मा से सम्पर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन वे क्राइम मीटिंग में व्यस्त होने के कारण फोन रिसीव नहीं कर पाये।

No comments