Breaking News

गांधी अतीत ही नहीं वर्तमान भी है : डोटासरा

-  गांधी मानव शृंखला से हुई शुरुआत
- प्रभारी मंत्री सहित हजारों विद्यार्थियों ने की शिरकत
श्रीगंगानगर। शिक्षा राज्यमंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि राज्य सरकार के निर्णय के अनुसार महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर दो वर्ष तक लगातार कार्यक्रम करने का निर्णय लिया है, जिससे नई पीढ़ी को गांधी जी के बारे में सीखने व जानने का अवसर मिलेगा।
प्रभारी मंत्री डोटासरा शनिवार को डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजकीय महाविद्यालय में आयोजित गांधी मानव श्रृंखला कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि श्रीगंगानगर में बहुत ही गरिमा के साथ कार्यक्रम का आगाज हुआ है। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी संघर्ष व त्याग के प्रयाय थे। गांधी अतीत ही नही, वर्तमान भी है। इस कार्यक्रम को प्रत्येक गांव-गाव, गली-गली तक ले जाने की आवश्यकता है। गांधी जी का जीवन और उनकी प्रेरणा से बहुत कुछ प्राप्त किया जा सकता है।
इस अवसर पर पूर्व विधायक संतोष सहारण, मुख्य कार्यकारी अधिकारी सौरभ स्वामी, पूर्व सभापति जगदीश जांदू, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन ओपी जैन, अतिरिक्त जिला कलक्टर सर्तकता राजवीर सिंह, एसीईओ डॉ. हरितिमा, आयुक्त नगरपरिषद श्रीमती प्रिंयका बूडानिया, प्रवीण गौड, मनीष शर्मा, अमित कोचर, गुरीराज, मिलन सिंह, डॉ. जी.आर.मटोरिया, विष्णुदत्त स्वामी, सुखदेव सिंह कटोच सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, प्रधानाचार्य तथा विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के विद्यार्थी उपस्थित थे।
गांधी मानव श्रृंखला में शहर की विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के बड़ी संख्या में विधार्थियों ने भाग लिया।


No comments