Breaking News

अक्षय कुमार के बर्थडे पर जानें उनके फिल्मी करियर से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें

बॉलीवुड के खतरों के खिलाड़ी माने जाने वाले अक्षय कुमार का आज बर्थडे है। अक्षय आज 9 सितंबर को अपना 52वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। तो चलिए आप अक्षय के जन्मदिन पर आपको बताते है उनके फिल्मी करियर के बारे में कुछ दिलचस्प बातें। क्या आप जानते हैं कि अक्षय कुमार साल 1991 में बॉलीवुड में डेब्यू करने के बाद 2019 तक वह करीब 100 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं। अक्षय ने 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी , 'अजनबी , 'धड़कन , 'हेराफेरी , 'सिंह इज किंग , 'पैडमैन  और 'मिशन मंगल  समेत कई हिट फिल्में दी हैं। वर्ष 2004 में अक्षय कुमार की एक और सुपरहिट फिल्म ..मुझसे शादी करोगी..रिलीज हुई। डेविड धवन निर्देशित इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा और सलमान खान ने मुख्य भूमिका निभाई थी। हास्य से भरपूर इस फिल्म में वह सर्वश्रेष्ठ हास्य कलाकार और सर्वश्रेष्ठ सहायक एक्टर के फिल्म फेयर पुरस्कार से नामांकित किए गए।  लेकिन अभी अक्षय की का नाम और ऊपर जाने वाला था। वर्ष 2007 अक्षय कुमार के सिने कैरियर के लिए सर्वाधिक महत्वपूर्ण वर्ष साबित हुआ। इस वर्ष उनकी नमस्ते लंदन, हे बेबी , वेलकम और भुलभुलैया जैसी सुपरहिट फिल्में रिलीज हुई। इन फिल्मों में अक्षय कुमार के अभिनय के अलग अलग रूप देखने को मिले। फिल्म नमस्ते लंदन के लिये वह सर्वश्रेष्ठ एक्टर के फिल्म फेयर पुरस्कार से नामांकित किए गए।  जानकारी के लिए बता दें अक्षय कुमार ने अभिनय के साथ ही जोकर, ओ माई गॉड, पटियाला हाउस, खिलाड़ी 786 और द बॉस जैसी कुछ फिल्मों का निर्माण भी किया है। अक्षय कुमार ने अपने ढ़ाई दशक लंबे सिने कैरियर में लगभग 100 फिल्मों में काम किया है।

No comments