Breaking News

अब नजर सभापति की लॉटरी पर

श्रीगंगानगर। राज्य के श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ सहित कुल 52 नगर निकायों के वार्डों का आरक्षण लॉटरी द्वारा निर्धारित कर दिया गया है। अब लोगों की नज़र सभापति के आरक्षण की लॉटरी पर है। यह लॉटरी जयपुर में स्थानीय निकाय विभाग में निकाली जाएगी। इस बार सीधे जनता द्वारा पालिकाध्यक्षों का चुनाव होना है। लोगों एवं नेताओं का रुझान इस पद्धति द्वारा होने की वजह से इस बार निकाय चुनाव काफ रोचक और महत्त्वपूर्ण रहने की सम्भावना है। जिन लोगों को विधानसभा चुनावों में टिकट नहीं मिलने या हार का सामना करना पड़ा था, वे लोग अब इस चुनाव में अपना भाग्य आजमाएंगे।
52 नगर निकायों के अध्यक्षों की लॉटरी की तारीख अभी तय नहीं की गई है। फिर भी भाजपा-कांग्रेस सहित अन्य पार्टियों के नेताओं की नजर इस पर है, क्योंकि इस बार गहलोत सरकार ने पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के फैसले को पलट दिया है। इस बार सभापति का चुनाव जनता करेगी। इसलिए नेता इस चुनाव को मिनी एमएलए का चुनाव मानकर चल रहे हैं।


No comments