Breaking News

नौकरी की लालच में पहलवान बने थे दीपक

-वल्र्ड चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचकर छाए
नई दिल्ली। विश्व चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतने वाले भारतीय पहलवान दीपक पूनिया ने जब कुश्ती शुरू की थी तब उनका लक्ष्य इसके जरिये नौकरी पाना था, जिससे वह अपने परिवार की देखभाल कर सकें। वह काम की तलाश में थे और 2016 में उन्हें भारतीय सेना में सिपाही के पद पर काम करने का मौका मिला, लेकिन ओलिंपिक मेडल विजेता पहलवान सुशील कुमार ने उन्हें छोटी चीजों को छोड़कर बड़े लक्ष्य पर ध्यान देने का सुझाव दिया और फिर दीपक ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। दो बार के ओलिंपिक मेडल विजेता सुशील ने 86 किग्रा वर्ग के युवा पहलवाल दीपक को प्रायोजक ढूंढने में मदद की और कहा, 'कुश्ती को अपनी प्राथमिकता बनाओ, नौकरी तुम्हारे पीछे भागेगी।

No comments