Breaking News

माधव आप्टे नहीं रहे

-बतौर ओपनर एक टेस्ट सीरीज में 400 रन बनाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर थे
मुंबई। क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान, टेस्ट बल्लेबाज और मुंबई के शेरिफ रह चुके माधव आप्टे का सोमवार यानी 23 सितंबर 2019 की सुबह निधन हो गया। उनके बेटे वामन आप्टे ने बताया कि उन्होंने आज सुबह 6 बजकर 9 मिनट पर मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में अंतिम सांस ली। वे 86 साल के थे और 5 अक्टूबर को 87 साल के होने वाले थे। माधव आप्टे ने 1950 के दशक की शुरुआत में भारतीय टीम के लिए सात टेस्ट खेले थे। इसमें उन्होंने 49.27 के औसत से 542 रन बनाए थे। उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 163 रन था, जो उन्होंने 19 फरवरी 1953 को वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में बनाया था।

No comments