Breaking News

डिमांड सुस्त, टीवी कंपनियों ने 30त्न तक घटाए दाम

कोलकाता। फेस्टिव सीजन में सुस्त डिमांड से निपटने के लिए टेलिविजन कंपनियों ने कीमतों में अब तक की सबसे बड़ी कटौती की है। कड़े कॉम्पिटीशन के बीच कंपनियों ने टीवी के दाम 30 पर्सेंट तक घटाए हैं। सैमसंग, एलजी और सोनी जैसी कंपनियों ने कीमत 40,000 रुपये तक घटाई है। सबसे अधिक कटौती बड़ी स्क्रीन और महंगे मॉडल्स के लिए की गई है। ऑनलाइन बिक्री पर जोर देने वाली शाओमी, टीएलसी, द्बस्नस्नड्डद्यष्शठ्ठ, वीयू , कोडक और थॉमसन ने 32 और 43 इंच के टीवी के दाम में अब तक की सबसे बड़ी कटौती की है। 10,000 रुपये या इससे अधिक में बिकने वाले 32 इंच मॉडल की बिक्री पहली बार 7,000 रुपये से शुरू हो रही है। 43 इंच वाला स्मार्ट 4के मॉडल 21,000 रुपये में बिक रहा है, जो अब तक 25,000 रुपये या इससे अधिक में बिकता था।प्रीमियम सेगमेंट में सोनी के 55 इंच स्मार्ट 4के अल्ट्रा एचडी टीवी की कीमत इस महीने दो बार घटकर 1.1 लाख रुपये पर आ गई है, जो अगस्त में 1.3 लाख रुपये पर थी। एलजी ने भी 65 इंच अल्ट्रा एचडी मॉडल की कीमत 1,34,990 रुपये से घटाकर 1,20,990 रुपये कर दी है। बड़ी इलेक्ट्रॉनिक रिटेल चेन ग्रेट ईस्टर्न के डायरेक्टर पुलकित बेद ने बताया, 'इस फेस्टिव सीजन में टीवी कंपनियों ने कीमतों में सबसे बड़ी कमी की है। 32 और 43 इंच सेगमेंट बेहद सस्ते हो गए हैं। पिछली दिवाली से टीवी की बिक्री सुस्त बनी हुई है। कंपनियों के लिए डिमांड में सुधार करने का यह आखिरी मौका है।

No comments