Breaking News

2 अक्टूबर से सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन

-ई-कॉमर्स कंपनियों के सामने पैकिंग का संकट
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने 2 अक्टूबर से सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल पर बैन लगाने का फैसला किया है। इसका सबसे ज्यादा असर ई-कॉमर्स कंपनियों पर पडऩे वाला है। फ्लिपकार्ट, अमेजन, बिगबास्केट जैसी ई-कॉमर्स कंपनियां प्लास्टिक का विकल्प तलाशने में जुट गई हैं। सरकार प्लास्टिक वेस्ट को कम करने के लिए ई-कॉमर्स कंपनियों से उनके द्वारा पैदा किए गए प्लास्टिक वेस्ट को रिसाइकल करने के लिए भी कह सकती है। पर्यावरण सचिव सीके मिश्रा का कहना है कि ई-कॉमर्स कंपनियां बड़ी मात्रा में प्लास्टिक वेस्ट तैयार करती हैं। इस लिए इसको रिसाइकल करने की जिम्मेदारी भी इनको दी जा सकती है। सरकार की ओर से सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन की पुष्टि किए बिना मिश्रा ने कहा यह सबकुछ वेस्ट को कम करने के लिए किया जा रहा है। जब वेस्ट कम हो जाएगा तो पैकिंग के अन्य विकल्पों पर फोकस किया जाएगा।

No comments