मोदी सरकार दे रही है घर बैठे 1100 रुपये तक सस्ता सोना खरीदने का मौका!
नई दिल्ली। सोने की बढ़ती कीमतों के बीच केंद्र की मोदी सरकार सस्ते सोने की नई स्कीम लाई है. 9 से 13 सितंबर के बीच सरकारी योजना स्श1द्गह्म्द्गद्बद्दठ्ठ त्रशद्यस्र क्चशठ्ठस्र में सस्ता सोना खरीदने का मौका मिल रहा है. अगर आसान शब्दों में कहें तो मतलब साफ है कि आप इस योजना के तहत बाजार भाव के मुकाबले करीब 1100 रुपये कम में सोना खरीद सकते है. मौजूदा समय में सोने की कीमतें 40 हजार रुपये प्रति दस ग्राम है. वहीं, इस योजना के तहत 38,900 रुपये प्रति दस ग्राम में सोना मिल रहा है. साथ ही, गोल्ड बॉन्ड में निवेश करने पर आपको ब्याज भी मिलेगा. इसके अलावा ऑनलाइन खरीदने पर सरकार 50 रुपये की छूट भी मिल रही है.

No comments