Breaking News

आरोपी बैंक मैनेजर तमिलनाडु से गिरफ्तार

 -पटना लाने की तैयारी
तमिलनाडु। सृजन घोटाला मामले में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए इंडियन बैंक के मुख्य प्रबंधक देवशंकर मिश्रा को गिरफ्तार किया है. तामिलनाडु के शिवगंगा जिले के कराईकुडी से यह गिरफ्तारी हुई है. कराईकुडी स्थित इंडियन बैंक के जोनल ऑफिस में देवशंकर मिश्रा मुख्य प्रबंधक के पद पर तैनात थे. ट्रांजिट रिमांड पर उन्हें पटना लाने के बाद सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा. बता दें कि देवशंकर मिश्रा की गिरफ्तारी सृजन घोटाले से जुड़े भागलपुर कोतवाली तिलकामांझी थाना कांड संख्या 513/2017 में हुई है. पहले यह केस पुलिस ने दर्ज किया था लेकिन बाद में सीबीआई के हवाले कर दिया गया था. सीबीआई के सूत्रों के मुताबिक भागलपुर स्थित इंडियन बैंक की शाखा में प्रबंधक के तौर पर जब देवशंकर मिश्रा तैनात थे तब आठ करोड़ 79 लाख छह हजार 70 रुपए सृजन के खाते में बैंक से ट्रांसफर किए गए थे.

No comments