Breaking News

अग्र प्रतिभाओ का होगा सम्मान

श्रीगंगानगर। अग्रोहा विकास ट्रस्ट इकाई की ओर से अग्र प्रतिभा सम्मान समारोह सितम्बर में होगा। सम्मान के लिए राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा दसवीं में कम से कम 70 प्रतिशत अंक एवं सीबीएसई में नौ सीजीपी,  कक्षा बारहवीं में विज्ञान, गणित व वाणिज्य में कम से कम 70 प्रतिशत व कला वर्ग में कम से कम 65 प्रतिशत अंक प्राप्त हों। प्रशासनिक (आइएएस, आईपीएस, आरएएस और अलाइड) व न्यायिक सेवा में चयनित जिले की अग्रवाल समाज की प्रतिभाएं ही पात्र होंगी। नेट व जेईई में चयनित प्रतिभाएं भी आवेदन कर सकती हैं। आवेदन पत्र भरकर 31 अगस्त तक कार्यालय- महाराजा अग्रसेन भवन  (सिटी अस्पताल के सामने वाली गली)से प्राप्त व जमा करवा सकेंगे।
अग्र सहभोज 22 सितंबर को
श्रीगंगानगर। अग्र समिति के तत्वावधान में अग्रसेन महाराज की जयंती पर अग्रवाल समाज का बीसवां विशाल अग्रवाल सह भोज 22 सितंबर को श्री गौशाला प्रांगण में होगा। समिति के सचिव महेंद्र गोटेवाला ने बताया कि समिति की महत्वपूर्ण बैठक अग्र समिति कार्यालय में रविवार प्रात: हुई। अध्यक्षता अजय अग्रवाल ने की। इसी शृंखला में आगामी 22 सितंबर को सुखाडिय़ा सर्किल स्थित श्री गौशाला प्रांगण में सायं सात बजे सह भोज होगा। बैठक में समिति के अध्यक्ष अजय अग्रवाल सचिव महेंद्र गोटेवाला, धर्मपाल सिंगल, गिरधारी धारीवाल, चंद्रेश गोयल, पंकज बंसल, नरेश गुप्ता, सुरेश खारीवाल, बलवंत चौधरी, सलाहकार एडवोकेट अशोक गर्ग, सुशील अग्रवाल, मुरारीलाल सरावगी आदि कार्यकर्ता शामिल हुए।


No comments