Breaking News

रायसिंहनगर, जैतसर कस्बा बंद रहा

- दोषी पुलिया कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाए
रायसिहनगर । भीम आर्मी द्वारा रखे गए राजस्थान बंद के आह्वान का रायसिंहनगर में भी असर देखने को मिला। बंद को देखते हुए मुख्य बाजार में पुलिस जाब्ता को तैनात किया गया है। प्रदर्शनकारियों द्वारा सरदारशहर की घटना की निंदा करते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की गई। दलित उत्पीडऩ की घटनाओं को रोकने मांग की गई । दलित समाज के संगठनों द्वारा 1 अगस्त को राजस्थान बंद का आह्वान किया गया था। इसके तहत रायसिंहनगर बंद की भी घोषणा की गई थी। बंद के दौरान पुलिस कर्मी पूरी तरह से सतर्क नजर आये।
जैतसर। अमानवीय कृत्य व सामूहिक दुराचार करने के मामले मे मे दोषी पुलिस कर्मियो के खिलाफ कार्यवाही  की  मांग को लेकर आज जैतसर कस्बा  पूर्ण  रूप से  बंद रहा। इस दौरान  निजी शिक्षण  केन्द्रों  का भी अवकाश  रहा ।
इस दौरान  सरंपच लालचन्द , हीरा लाल  जैसल , पकज , हरिकिशन , सिडी वर्मा  , सोहन लाल डागला  , तेजनारायण , धर्मपाल , सुनिल भद्रवाल , टेक चन्द  , रूपा राम  सरपंच , दुर्गा  राम , रजनीश   सहित सैकडो की संख्या  मे नागरिक मौजूद  थे ।
पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर कार्यकर्ताओं को खदेड़ा
दलित अत्याचारों के खिलाफ भीम आर्मी के आह्वान पर आज हनुमानगढ़ कस्बे को भी बंद करवाने की कोशिश की गई, लेकिन बंद का असर देखने को नहीं मिला। यहां सुबह कुछ युवकों ने भगत सिंह चौके पास दुकानें बंद करवानी चाहीं तो दुकानदार व भीम आर्मी कार्यकर्ताओं में झड़प हो गई। इस दौरान दुकान का शीशा तोड़ दिया गया। बाद में जंक्शन पुलिस ने कार्यकर्ताओं पर हलका बल प्रयोग कर उन्हें खदेड़ दिया।


No comments