Breaking News

छोलाछाप द्वारा बच्च्ी को गलत इंजेक्शन लगाने से मौत का मामला

- दोनों पक्षों में समझौते के प्रयास
केसरीसिंहपुर। कस्बे के वार्ड नम्बर 2 में स्थित छोलाछाप के ठिकाने पर एक बच्ची को गलत इंजेक्शन लगाने से उसकी मौत होने के मामले में आज दोपहर तक पुलिस ने कोई मामला दर्ज नहीं किया था। मंडी के मौजिज लोगों के दखल के बाद दोनों पक्षों में समझौते के प्रयास चल रहे हैं। शव अभी तक सरकारी अस्पताल के मुर्दा घर में पड़ा है।
जानकारी के अनुसार ढाणी 8 एस निवासी धर्मपाल की दस वर्षीय पुत्री रजनी को बीती रात बुखार था। वह पुत्री को लेकर मंडी में स्थित छोलाछाप मेघराज की दुकान पर पहुंचा। छोलाछाप मेघराज ने बच्ची को इंजेक्शन लगा दिया। इससे उसकी तबीयत और बिगड़ गई। मेघराज बच्ची को लेकर निजी   नर्सिंग होम में ले गया। वहां डॉक्टर ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद छोलाछाप मेघराज वहां से खिसक गया और भूमिगत हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बालिका का शव सरकारी अस्पताल में रखवा दिया। इस घटना को लेकर आज सुबह मंडी के नेता व व्यापारी हरकत में आये। दोनों पक्षों में समझौता करवाने के लिए पंचायत चल रही है। इधर पुलिस ने बताया कि बच्ची के परिजनों ने पुलिस कार्रवाई के लिए अभी तक कोई रिपोर्ट नहीं दी है। दोनों पक्षों में समझौता नहीं होने पर परिजनों से रिपोर्ट लेकर पोस्टमार्टम करवाया जायेगा और मुकदमा दर्ज कर लिया जायेगा।


No comments