Breaking News

पृथ्वी पर कार्रवाई में हमारी तरफ से देरी नहीं: बीसीसीआई

नई दिल्ली। टेस्ट ओपनर पृथ्वी साव के डोपिंग में फंसने का मामला नया मोड़ लेता जा रहा है। साव पर कार्रवाई में देरी पर गुरुवार को बीसीसीआई ने सफाई दी है। क्रिकेट बोर्ड का कहना है कि अगर उन्हें डोपिंग की रिपोर्ट टाइम पर मिल गई होती तो पृथ्वी साव पर पहले ही कार्रवाई की जाती। बीसीसीआई ने कहा कि नैशनल डोप टेस्टिंग लैबरेटरी (हृष्ठञ्जरु) की रिपोर्ट मिलने में देरी न होती तो साव के आईपीएल और मुंबई टी-20 लीग में खेलने पर बैन कर दिया जाता । बीसीसीआई के ऐंटि डोपिंग मैनेजर डॉ. अभिजीत साल्वी ने हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के उस खबर की पुष्टि करते हुए कहा है कि बीसीसीआई को पृथ्वी की रिपोर्ट में ञ्जद्गह्म्ड्ढह्वह्लड्डद्यद्बठ्ठद्ग होने की जानकारी 2 मई को दी गई थी और तब आईपीएल खत्म होने वाला था।


No comments