Breaking News

मोबाइल और कार्ड एलजी हाउस में था

-फिर भी खाते से निकले 1.31 लाख रुपये
नई दिल्ली। मोबाइल, एटीएम-क्रेडिट कार्ड और पिन का आपकी जेब में होना इस बात की कतई गारंटी नहीं है कि आपके साथ कोई फ्रॉड नहीं होगा. इस बात को यह घटना सौ फीसदी सही साबित करती है. तीन दिन पहले मोबाइल और क्रेडिट कार्ड एलजी हाउस में थे. बावजूद इसके आनलाइन ठगों ने क्रेडिट कार्ड से 1.31 लाख रुपये निकाल लिए. जबकि लेन-देन का ओटीपी भी उसी मोबाइल पर आया था जो एलजी हाउस में रखा था. घटना कुछ इस तरह की है कि पीडि़त अनूप ठाकुर एलजी हाउस में वरिष्ठ अधिकारी हैं. वो ग्रेटर कैलाश में रहते हैं. मंगलवार को अनूप डयूटी पर एलजी हाउस में थे. शाम के वक्त अनूप के मोबाइल पर एक ओटीपी आया. ओटीपी उनके क्रेडिट कार्ड से संबंधित था. ओटीपी आने के बाद सारा माजऱा समझने में अनूप को देर नहीं लगी. उनहोंने तुरंत ही कस्टमर केयर पर फोन किया. लेकिन तब तक ठग अपना काम कर चुके थे. कस्टमर केयर से अनूप को बताया गया कि आपके खाते से तीन बार में 1.31 लाख की रकम का लेन-देन हो चुका है. इसके बाद कार्ड को ब्लॉक कर दिया गया. अनूप ने इसकी सूचना दिल्ली पुलिस को दी.

No comments