Breaking News

इंडिया की डोप टेस्टिंग लैब छह महीने के लिए निलंबित की

-वाडा ने दिया बड़ा झटका
नई दिल्ली। वल्र्ड एंटी डोपिंग एजेंसी ने भारत को बड़ झटका देते हुए उसकी नेशनल डोप टेस्टिंग लैबोरेटरी को छह महीने के लिए निलंबित कर दिया है. वाडा के अनुसार, उसने ये कदम लैबोरेटरी द्वारा अंतरराष्ट्रीय मानकों को अपनाए जाने की पुष्टि न करने के चलते उठाया है. ऐसे में जबकि अगले साल 2020 में जापान में होने वाले टोक्यो ओलिंपिक में एक साल से भी कम समय बचा है, वाडा के इस कदम से भारत की एंटी डोपिंग मुहिम को भी झटका लगेगा. वाडा द्वारा नई दिल्ली स्थित नेशनल डोप टेस्टिंग लैबोरेटरी पर छह महीने के लिए लगाया गया प्रतिबंध मंगलवार से लागू हो गया है. इसके तहत हृष्ठञ्जरु किसी भी एंटी डोपिंग एक्टिविटी में शामिल नहीं हो सकेगी.


No comments