Breaking News

नई धानमण्डी की मांग को लेकर बंद रहा गजसिंहपुर

- मंडी समिति के सामने दिनभर चला धरना-प्रदर्शन
गजसिंहपुर। नई धानमण्डी निर्माण को लेकर गुरुवार को कस्बा व बाजार पूर्णतया बन्द रहा। आज सुबह से ही बड़ी संख्या में किसान, मजदूर व आम नागरिक कृषि उपज मंडी समिति के सामने एकत्रित हुए।
इन्होंने बाजार में प्रदर्शन किया। धानक तौला मजदूर यूनियन के आह्वान पर हुए इस बन्द को व्यापार मंडल, किरयाना, मनियारी, कपड़ा यूनियन सहित विभिन्न संगठनों ने समर्थन देते हुए स्वत: अपने कारोबार बंद रखे । मंडी समिति कार्यालय  के सामने आज दिन भर सेंकडो किसानों, मजदूरों, व्यापारियों व कई संगठनों ने दिन भर धरना दिया।
इस मौके पर आयोजित सभा में धानक मजदूर यूनियन के प्रधान कश्मीरी लाल, राजेश खनगवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष हेमन्त शर्मा, यादवेंद्र सिंह चहल, किसान नेता विनोद बिश्नोई, गुरमीत सिंह मक्कड़, प्रदीप बोथरा, आदि ने नई मंडी की मांग को उचित बताते हुए सभी से एकजुट होकर संघर्ष तेज करने का आह्वान किया इस अवसर पर मजदूर यूनियन अध्यक्ष ने पिछले 30 सालों से नई धान मंडी की मांग को पूरा न होने पर कड़ा रोष व्यक्त किया गया।
इस मौके पर गुरमीत सिंह मक्कड़ ने कहा कि गजसिंहपुर क्षेत्र को हर सुविधा के लिये लड़ाई लडऩी पड़ती है।
उन्होंने धानमण्डी की मांग को पूरा समर्थन देने की घोषणा करते हुए कहा कि हर वर्ग इस मांग का समर्थन करता है । जब तक मांग नहीं मानी जाति तब तक आंदोलन जारी रहेगा।


No comments