Breaking News

एफएसएल जांच पुन: करवाने व जांच अधिकारी बदलने की मांग

श्रीगंगानगर। गांव लालेवाला में मटके का पानी पीने के बाद एक महिला की मौत होने के मामले में ग्रामीणों ने आज पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर पानी की दुबारा एफएसएल जांच करवाने व जांच अधिकारी बदलने की मांग की है।
ग्रामीणों ने एसपी को दिए ज्ञापन में बताया कि गांव लालेवाला में 23 मई को मटके का जहरीला पानी पीने से राजेन्द्र की माता का देहांत हो गया था। 13 जने बीमार हो गये थे। इस मामले की घमूड़वाली पुलिस थाना प्रभारी जांच कर रहे हैं। इस मामले में एफएसएल की रिपोर्ट आ चुकी है। इसमें पानी में जहर की पुष्टि नहीं हुई। इस जांच से वह संतुष्ट नहीं है। किसी अन्य स्थान से एफएसएल जांच करवाना चाहते हैं। इस घटना को लेकर पूरा गांव दहशत में है। इस मामले की जांच भी अन्य अधिकारी से करवाई जाये, ताकि दोषियों को सजा मिल सके। उनकी मांग पर विचार नहीं किया गया, तो वह घमूड़वाली पुलिस थाना के समक्ष धरना-प्रदर्शन करने पर मजबूर हो जायेंगे।


No comments