Breaking News

मेरी जिन्दगी में प्यार की कमी है, तुम पूरी कर दो

- पूरा करने लगी, तो यौन शोषण के बाद भगा दिया
- पीडि़ता ने एसपी से मांगी सुरक्षा, यूपी के गाजीपुर जिले का प्रभावशाली भाजपा नेता है आरोपी
श्रीगंगानगर। एक साइट के जरिए जानकारी इतनी बढ़ी की शादी तक कर ली। यौन शोषण करने के बाद पीडि़ता को मारपीट करके यूपी से श्रीगंगानगर भगा दिया। शादी रचाने वाला पहले कहता था कि 'मेरे पास बहुत दौलत है, लेकिन जिन्दगी में प्यार की कमी है, तुम पूरी कर दोÓ पीडि़ता प्यार करने लगी, तो युवक व उसके पिता ने यौन शोषण करने के बाद भगा दिया। करीब एक माह पूर्व पीडि़ता ने श्रीगंगानगर महिला पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया। मुकदमे में कोई कार्रवाई नहीं होने पर पीडि़ता ने एसपी से निष्पक्ष जांच करवाने व पुलिस सुरक्षा मुहैया करवाने की गुहार लगाई है।
पीडि़ता ने पुलिस अधीक्षक को दिए परिवाद में बताया कि एक साइट के जरिए उसकी जानकारी आनन्द तिवाड़ी पुत्र जयप्रकाश निवासी 21 शिवपुर जनारदन दुर्भाजन गाजीपुर यूपी से हो गई। पहली बार 14 मार्च 2017 में वह दिल्ली के एक होटल में आनन्द तिवाड़ी से मिली। उसे पे्रम जाल में फंसा लिया। भरोसा दिया कि मेरी जिन्दगी में प्यार की कमी है। यह कमी तुम पूरी कर दो। मेरे पास बहुत दौलत है। मैं शादीशुदा नहीं हूं। आनन्द तिवाड़ी ने श्रीगंगानगर की सेतिया कॉलोनी वार्ड नम्बर 19 में उसके साथ शादी कर ली। शादी का पंजीयन नगर परिषद से 21 जनवरी 2019 को हो गया। इसके बाद आरोपी कभी दिल्ली, बनारस, प्रयागराज यूपी व श्रीगंगानगर के होटलों में उसका यौन शोषण करता रहा। आरोपी को अपने घर ले जाने के लिए बार-बार कहा, तो विगत 12 जून को होटल विलास प्रयागराज यूपी में गई। वहां आनन्द तिवाड़ी का पिता जयप्रकाश मिला। यहां पिस्तोल की नोक पर जयप्रकाश ने उसके साथ दुष्कर्म किया और मारपीट करके भगा दिया। इसके बाद 26 जून को वह प्रयागराज यूपी में आनन्द से मिलने गई, तो वहां एक होटल में आनन्द मिला। उसके साथ दुष्कर्म किया। अश£ील वीडियो बनाई और मारपीट करके भगा दिया। पीडि़ता ने पुलिस अधीक्षक को बताया कि उसके मुकदमे की निष्पक्ष जांच करवाई जाये और उसे पुलिस सुरक्षा मुहैया करवाई जाये।
इधर जांच अधिकारी पुलिस उप अधीक्षक इस्माइल खां ने बताया कि पीडि़ता की ओर से दर्ज मुकदमे की जांच की जा रही है। तफ्तीश करने के सिलसिले में वह जल्दी ही प्रयागराज यूपी जायेंगे। जांच में जो सामने आयेगा, उसी के अनुरूप आगामी कार्रवाई की जायेगी।

No comments