Breaking News

पृथ्वी शॉ पर बैन: सरकार ने क्चष्टष्टढ्ढ को डोपिंग पॉलिसी पर सुनाई खरी-खोटी

नई दिल्ली। युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ के डोप टेस्ट में फेल होने के कुछ दिन पहले ही सरकार ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) को इसके एंटी डोपिंग सिस्टम के लिए कड़ी फटकार लगाई थी. खेल मंत्रालय की ओर से बीसीसीआई सीईओ राहुल जौहरी को कड़े शब्दों में पत्र लिखा गया था. इसमें कहा गया था कि बीसीसीआई का एंटी डोपिंग प्रोग्राम में काफी खामियां हैं और यह हितों का टकराव भी है कि बीसीसीआई खुद की टेस्ट लेता है और खुद ही सजा देता है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में कहा गया है कि बीसीसीआई को डोप टेस्ट कराने का अधिकार नहीं है. उसे न तो भारत सरकार और न वलर््ड एंटी डोपिंग एजेंसी (वाडा) की ओर से अधिकृत नहीं किया गया है.


No comments