Breaking News

गंगनहर में पानी घटा, बैठक में अधिकारियों से मांगा जवाब

- एच नहर की तीसरी बारी सूखी जाएगी
श्रीगंगानगर। गंगनहर में पानी कम होने से जहां किसानों की परेशानी बढ़ गई है, वहीं रेगूलेशन कमेटी की बैठक में सदस्यों ने अधिकारियों से जवाब मांगा। उन्होंने कहा कि जब गंगनहर का शेयर इस माह का 2500 क्यूसेक निर्धारित किया हुआ है तो शिवपुर हैड पर 1970 क्यूसेक पानी कैसे पहुंच रहा है।
अधिकारियों ने पानी कम होने के अनेक तर्क दिए, जिससे सदस्य संतुष्ट नजर नहीं आए। किसान संघर्ष समिति के प्रवक्ता सुभाष सहगल ने बताया कि एच नहर के किसानों की तीसरी बारी सूखी जा रही है। पानी कम होने की वजह से कई नहरों के किसान परेशानी में हैं। उल्लेखनीय है कि जिला कलेक्टर ने रेगूलेशन अधिकारियों को ग्रुप सिस्टम बनाने के निर्देश दिए थे, जिस पर सदस्य सहमत नहीं हुए। बैठक में सुभाष मोयल सहित विभिन्न नहरों के अध्यक्ष उपस्थित थे। जिन्होंने अपनी-अपनी नहरों के बारे में बात रखी।


No comments