दुकानदार से लूट की वारदात का खुलासा, चार युवक गिरफ्तार
हनुमानगढ़ (एसबीटी)। नोहर पुलिस ने गत दिवस गांव भूकरका के निकट बाइक सवार दुकानदार से मारपीट करके नगदी लूटने की वारदात का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। उसने पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के दौरान लूट की अन्य वारदातों से भी पर्दा उठने की संभावना है।
पुलिस के अनुसार 27 अगस्त को दुकानदार बंटी पुत्र हीरालाल सिंधी ने रिपोर्ट दी थी कि वह भूकरका में परचून की दुकान करता है। रात को वह बाइक पर सवार होकर नोहर में स्थित अपने घर जा रहा था। रास्ते में अज्ञात युवकों ने उसके साथ मारपीट करके करीब 60 हजार रुपए की नगदी लूट ली थी। पुलिस ने जांच के दौरान लुटेरों की पहचान करते हुए गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों से अभी पूछताछ की जा रही है। दोपहर बाद तक लुटेरों के बारे में खुलासा किया जायेगा।
पुलिस के अनुसार 27 अगस्त को दुकानदार बंटी पुत्र हीरालाल सिंधी ने रिपोर्ट दी थी कि वह भूकरका में परचून की दुकान करता है। रात को वह बाइक पर सवार होकर नोहर में स्थित अपने घर जा रहा था। रास्ते में अज्ञात युवकों ने उसके साथ मारपीट करके करीब 60 हजार रुपए की नगदी लूट ली थी। पुलिस ने जांच के दौरान लुटेरों की पहचान करते हुए गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों से अभी पूछताछ की जा रही है। दोपहर बाद तक लुटेरों के बारे में खुलासा किया जायेगा।
No comments