Breaking News

मतदाता सूचिया बनाने में जुटे कॉलेज प्रशासन

- छात्र नेता कर रहे चुनाव में उतरने की तैयारी
श्रीगंगानगर। छात्र संघ चुनाव के लिए महाविद्यालयों मेंं मतदाता सूचियां बनाने का काम शुरू कर दिया गया है, तो वहीं छात्र नेताओं ने चुनवा मैदान में उतरने की तैयारी शुरू कर दी है। इसी उद्देश्य से छात्र -छात्राओं के बीच जाकर वे अपने पक्ष में अभी से माहौल बनाने का प्रयास कर रहे हैं। स्वतंत्रता दिवस के अवकाश के बाद आज कई महाविद्यालयों में भावी उम्मीदवार सक्रिय दिखाई दिए। महाविद्यालय केम्पस केे खुले स्थान के अलावा केन्टीन व लाइब्रेरी में जनसम्पर्क जोर पकडऩे लगा है।
चुनाव कार्यक्रम के अनुसार महाविद्यालयों में मतदाता सूचियों का प्रकाशन 19 अगस्त ( प्रात: 10 बजे से अपराह तीन बजे तक) किया जाएगा। 20 अगस्त प्रात: 10 बजे से दोपहर एक बजे तक आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी। आपत्ति निस्तारण के बाद मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 20 अगस्त को अपरान्ह दो बजे से सायं पांच बजे तक करना होगा। 22 अगस्त प्रात: 10 बजे से अपराह तीन बजे तक उम्मीदवारी के लिए नामांकन दाखिल किए जाएंगे।
इसी दिन दोपहर बाद तीन बजे से सायं पांच बजे तक उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों की जांच एवं आपत्तियां प्राप्त करने का कार्य होगा। वैध नामांकन सूची का प्रकाशन 23 अगस्त प्रात:10  बजे तक किया जाएगा। इसी दिन दोपहर दो बजे तक नाम वापस लिया जा सकेगा।
अंतिम नामांकन सूची का प्रकाशन 23 अगस्त अपराह्न दो बजे से सायं पांच बजे तक करना होगा।  मतदान 27 अगस्त प्रात: आठ बजे से अपराह्न एक बजे तक होगा। 28 अगस्त को मतगणना प्रात: 11 बजे से शुरू होगी। चुनाव परिणामों की घोषणा के बाद विजयी उम्मीदवारों को शपथ दिलवाई जाएगी।


No comments