Breaking News

मेयर ने येदियुरप्पा को प्लास्टिक कवर में ड्राई फ्रूट्स उपहार दिए, जुर्माना लगा

बेंगलुरु। बेंगलुरु की महापौर को कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को प्लास्टिक कवर में उपहार देना महंगा पड़ा। बेंगलुरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) ने उन पर 500 रुपए का जुर्माना लगाया है।  दरअसल, मेयर गंगाम्बिक मल्लिकार्जुन ने कुछ दिन पहले कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा से मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री को ड्राई फ्रूट्स की एक टोकरी उपहार में दी, जो प्लास्टिक के रैपर से कवर थी। यह फोटो अखबार और इलेक्ट्रानिक मीडिया पर चली। सोशल मीडिया पर भी लोगों ने मेयर की आलोचना की।  मेयर गंगाम्बिक ने शनिवार को वार्ड नंबर 110 के स्वास्थ्य निरीक्षक को फोन किया। गिफ्ट पैक को प्लास्टिक से लपेटने के मामले में 500 रुपए का जुर्माना भरा। उन्होंने कहा कि 2016 में प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगा दिया गया था, लेकिन प्रतिबंध को उचित तरीके से लागू नहीं किया गया था। मैं अपनी गलती मानती हूं।   मेयर ने कहा, ''शहर की प्रथम नागरिक के तौर पर, मुझे दूसरों के लिए एक रोल मॉडल बनना चाहिए। हालांकि, मैंने अनजाने में प्लास्टिक का उपयोग किया और मुझे गलती का एहसास है। मुझे उम्मीद है कि दूसरे नागरिक भी इसका सजगता से पालन करेंगे।,,

No comments