Breaking News

धोनी के बड़े रिकॉर्ड के करीब कोहली

-एक जीत के साथ ही बन जाएंगे सबसे सफल कप्तान
नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज जीतने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली की नजर अब दो टेस्ट मैचों की सीरीज पर है. दोनों ही देशों के लिए ये टेस्ट सीरीज इसीलिए भी खास है, क्योंकि इसके साथ ही दोनों का वल्र्ड टेस्ट चैंपियन में अभियान भी शुरू हो जाएगा. ऐसे में  दोनों ही टीमों  की नजरें विजयी आगाज पर है. दूसरी तरफ विराट कोहली के पास सीरीज के पहले मैच में ही एमएस धोनी के बड़े रिकॉर्ड  की बराबरी करने का मौका होगा. अगर विराट कोहली की अगुआई में टीम इंडिया गुरुवार से एंटिगा में शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच जीत दर्ज लेती है तो बतौर कप्तान कोहली टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने  के मामले में धोनी के रिकॉर्ड कर बराबरी कर लेंगे. कोहली ने भारतीय टीम के कप्तान के रूप में 46 में से 26 टेस्ट मैचों में  जीत दर्ज की, जबकि धोनी ने 60 में से 27 में जीत हासिल की है. भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट 22 से 26 अगस्त तक एंटीगा और दूसरा टेस्ट 30 अगस्त से तीन सितंबर तक जमैका में खेला जाएगा.

No comments