Breaking News

सोशल मीडिया पर बोले लोग-अब तो जनहित में डटकर काम करो नेताओ

- सीएम और मंत्रियों का वेतन बढ़ा, मुख्यमंत्री को अब मिलेंगे 75 हजार
श्रीगंगानगर। राजस्थान में मुख्यमंत्री, मंत्रियों और डिप्टी सीएम के वेतन में बढ़ोतरी कर दी गई है। राज्य की अशोक गहलोत सरकार ने वेतन भत्ते में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी। अब मुख्यमंत्री का वेतन 75 हजार रुपए होगा। अब तक मुख्यमंत्री को 55 हजार वेतन मिलता था। मुख्यमंत्री के अलावा मंत्री और उपमुख्यमंत्री के वेतन भी बढ़ोतरी हुई है। सोशल मीडिया पर यह मुद्दा चर्चा का विषय बन गया है। लोग नेताओं से कह रहे हैं कि पैसा बढ़ गया है। कोई चिंता तो अब रही नहीं, अब सबको ईमानदारी के साथ डटकर जनहित में काम करना चाहिए।
सरकार के फैसले से कैबिनेट मंत्री का वेतन 45 हजार से बढ़ाकर 65 हजार कर दिया गया है। इसके अलावा उप मुख्यमंत्री का वेतन 10500 बढ़ाकर किया 65000 रुपये कर दिया गया है।
इससे पहले 2017 में तत्कालीन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सैलरी बढ़ाने की घोषणा की थी। राजस्थान मिनिस्टर सैलरी बिल 2017 के मुताबिक मुख्यमंत्री की बेसिक सैलरी 35000 से बढ़ाकर 55000 रुपये कर दी गई थी। कैबिनेट मिनिस्टर की बेसिक सैलरी 30 हजार से बढ़ाकर 45000 रुपये, राज्यमंत्रियों की बेसिक सैलरी 27000 रुपये से बढ़ाकर 40 हजार रुपये कर दी गई थी। उस बिल के मुताबिक, विधायक की बेसिक सैलरी 15000 से बढ़ाकर 25000 रुपये कर दी गई थी साथ ही उनकी पेंशन 15000 से बढ़ाकर 25000 रुपये कर दी थी।
लोग सोशल मीडिया पर कह रहे हैं कि नेताओं को अब जनता से जुड़े मुद्दों पर काम करना चाहिए। मूलभूत सुविधाओं का विस्तार हो, समस्याओं का समाधान किया जाए। लोग प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कह रहे हैं कि सरकार के मंत्रियों की जनता के प्रति जवाबदेही भी सुनिश्चित करनी चाहिए। मुख्यमंत्री को इस बारे में भी कुछ करना चाहिए।


No comments