Breaking News

भगोड़े मेहुल चोकसी ने कंपनी को लगाया करोड़ों का चूना, मामला दर्ज

नई दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक को करोड़ों का चूना लगाकर विदेश भाग चुके हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी के खिलाफ एक और धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है. चोकसी पर इस बार एक डेवलपर्स से 30 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप लगा है. मुंबई पुलिस की इकोनॉमिक ऑफेंस विंग ने चोकसी के खिलाफ एक मामला दर्ज किया है. रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2017 में चोकसी ने लक्ष्मी ग्रुप को बताया था कि उनकी कंपनी गीतांजलि ग्रुप वित्तीय संकट से जूझ रही है इसलिए वह बोरिवली स्थित अपने आधे पूरे हुए प्रोजेक्ट तत्व रेजिडेंशियल को बेचना चाहता है.


No comments