Breaking News

इरफान और नदीम अहमद पर आजीवन और उनके साथी पर 5 साल का बैन

दुबई। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने मैच फिक्सिंग मामले में हांगकांग के दो क्रिकेट खिलाडिय़ों इरफान अहमद और नदीम अहमद पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया है. एक रिपोर्ट के अनुसार, आईसीसी ने इरफान और नदीम पर आजीवन प्रतिबंध लगाने के अलावा उनके टीम साथी हसीब अमजद पर पांच साल का प्रतिबंध लगाया है. इरफान अहमद और नदीम अहमद भाई हैं.  आईसीसी की वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, तीनों खिलाडिय़ों को आईसीसी एंटी करप्शन ट्रिब्यूनल में मैच फिक्सिंग का दोषी पाया गया. इन्होंने पिछले दो वर्षो में कई मैच फिक्स किए या फिर उन मैचों के नतीजों को प्रभावित करने के लिए रिश्वत ली.  इरफान को साल 13 जनवरी, 2014 को हांगकांग और स्कॉटलैंड के बीच हुए मैच, 17 जनवरी 2014 को हुए हांगकांग-कनाडा मैच, 12 मार्च 2014 को हुए जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में फिक्सिंग और नतीजे प्रभावित करने का दोषी पाया गया. इरफान हांगकांग के लिए अब तक छह वनडे और आठ टी-20 मैच खेले थे.

No comments