Breaking News

अनुच्छेद 370 पर बौखलाए अफरीदी बोले- क्यों सो रहा यूएन

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा जम्मू-कश्मीर का स्पेशल स्टेटस खत्म करने से पड़ोसी देश पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। बौखलाहट का आलम ये है कि वहां के क्रिकेटर भी भारत के खिलाफ बयान दे रहे हैं। कश्मीर पर पीएम नरेंद्र मोदी के फैसले पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी तिलमिलाए हुए हैं, मामला भारत का है और उन्हें अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप और संयुक्त राष्ट्र (हृ) याद आ रहा है। कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने पर अफरीसी ने ट्वीट कर कहा कि हृ सो रहा है। सोमवार को भारत के इस फैसले बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने देर शाम एक ट्वीट कर संयुक्त राष्ट्र पर सवाल उठाते हुए अमेरिका से मदद की आस लगाई। अपने ट्वीट में अफरीदी ने कहा, 'कश्मीरियों को संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव के आधार पर उनके अधिकार दिए जाने चाहिए। आजादी का अधिकार जो हम सभी को है। संयुक्त राष्ट्र की रचना क्यों की गई है और यह क्यों सो रहा है।


No comments