Breaking News

जेडीए में भूखण्ड दिलाने का झांसा देकर 18 लाख ठगने का आरोपी जयपुर से गिरफ्तार

श्रीगंगानगर। कोतवाली पुलिस ने 18 लाख रुपए की ठगी के आरोपी युवक को जयपुर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को आज दोपहर बाद अदालत में पेश करके रिमांड दरयाफ्त किया जायेगा।
जांच अधिकारी एएसआई लाल बहादुर ने बताया कि वर्ष 2017 में श्रीगंगानगर निवासी रमेश गोयल ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए आरोप लगाया कि जयपुर निवासी राजकुमार गोगी व हर्षित खत्री पुत्र स्व. सुरेश खत्री निवासी फ्लैट नम्बर 1116 रंगोली गार्डन जयपुर ने जेडीए में भूखण्ड दिलाने का झांसा देकर उससे 18 लाख रुपए हड़प कर लिए। आरोपियों ने कई किश्तों में उससे नगदी प्राप्त कर ली, लेकिन उसे भूखण्ड नहीं दिलाया। उसके साथ ठगी कर ली।
जांच अधिकारी ने बताया कि मुकदमे की जांच में पहले राजकुमार गोगी को गिरफ्तार किया जा चुका है। वह अभी जमानत पर रिहा है। इस प्रकरण में हर्षित खत्री फरार चल रहा था। बुधवार को जयपुर से हर्षित खत्री को गिरफ्तार कर लिया गया।
आज आरोपी को अदालत में पेश करके रिमांड मांगा जायेगा। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपियों ने मोबाइल पर रमेश गोयल  से सम्पर्क किया और जेडीए में सस्ता प्लाट दिलाने का सब्जबाग दिखा कर 18 लाख रुपए ठग लिए।



No comments