Breaking News

अभियान के दौरान अधिकारियों-कर्मचारियों को नहीं मिलेगा अवकाश

- सीएमएचओ ने अवकाश पर लगाई रोक, जिला कलक्टर देंगे अनुमति
श्रीगंगानगर। गंगानगर जिले सहित पूरे प्रदेश में 22 जुलाई से शुरु होने वाले मीजल्स-रूबैला अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग ने अधिकारियों-कर्मचारियों के अवकाश पर रोक लगा दी है। किसी भी अधिकारी-कर्मचारी को ऑफ के अलावा अन्य अवकाश नहीं दिया जाएगा। आवश्यक होने पर जिला कलक्टर इसकी अनुमति देंगे।
शुक्रवार सुबह अभियान पर चर्चा के लिए स्वास्थ्य भवन में बैठक हुई। इसमें नोडल अधिकारी, आरसीएचओ डॉ. अजय सिंगला ने अभियान की जानकारी दी। सीएमएचओ डॉ. नरेश बंसल ने बताया कि अभियान की सफलता के लिए जिले में सभी विभागीय अधिकारियों-कर्मचारियों के अवकाश पर रोक लगाई गई है। अभियान की शुरुआत से लेकर समाप्ति तक किसी भी अधिकारी-कर्मचारी को ऑफ के अलावा अन्य अवकाश नहीं दिया जाएगा। आवश्यक होने पर संबंधित के अवकाश आवेदन को जिला कलक्टर के पास भिजवाया जाएगा।
जिला कलक्टर ही इसकी अनुमति देंगे। मेडिकल लीव की स्थिति में राजकीय जिला चिकित्सालय में सक्षम अधिकारी से प्रमाण पत्र लेने के बाद निर्णय लिया जाएगा। डॉ. सिंगला ने बताया कि विभागीय अधिकारी और चिकित्सक भी शिक्षण संस्थानों में जाकर जागरुक करेंगे। अभियान की सफलता के लिए जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों का भी सहयोग लिया जाएगा। बैठक में डब्ल्यूएचओ की बीकानेर संभाग प्रभारी डॉ. मनीषा मंडल, एडीशनल सीएमएचओ डॉ. मुकेश मेहता, डिप्टी सीएमएचओ डॉ. करण आर्य, डॉ. संजय राठी, डॉ. एसएन बत्तरा, राकेशकुमार खड़का, रमेश थनई और गगन स्वामी सहित अन्य मौजूद रहे।


No comments