Breaking News

आप भी लगा सकेंगे इलेक्ट्रिक गाडिय़ों को चार्ज करने के लिए चार्जिंग स्टेशन, यहां जानें प्रक्रिया

नई दिल्ली। इलेक्ट्रिक वाहनों के लिये चार्जिंग स्टेशन के साथ भारत का पहला राजमार्ग गलियारा 2020 तक तैयार होने की संभावना है. यह राजमार्ग दिल्ली-जयपुर और दिल्ली-आगरा राजमार्ग से सटा होगा. एक अधिकारी ने बताया कि यमुना एक्सप्रेस (दिल्ली और आगरा के बीच) और राष्ट्रीय राजमार्ग 48 (दिल्ली एवं जयपुर के बीच) पर गलियारों का यह संयुक्त मार्ग 500 किलोमीटर लंबा होगा और इस पर 18 चार्जिंग स्टेशन होंगे. इन्हीं दोनों मार्गों पर टोल प्लाजा के पास बनाया जायेगा. परियोजना से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि यह ई-गलियारा निजी कंपनी एडवांस सर्विस फॉर सोशल एंड एडमिनिस्ट्रेटिव रिफॉम्र्स (एएसएसएआर) की ईज ऑफ डूइंग बिजनेस प्रोग्राम (ईओडीबी) के तहत पहली प्रस्तावित परियोजना है. निजी कंपनी को केंद्र सरकार से मदद मिली है. इसी कड़ी में सरकार पूरे देश में चार्जिंग नेटवर्क बनाने जा रही है. भारत सरकार के भारी उद्योग मंत्रालय को इसकी जिम्मेदारी दी गई है. अगर कोई भी चार्जिंग सेंटर खोलना चाहता है तो उसे मंत्रालय से संपर्क करना होगा. मंत्रालय की ओर से मुहैया कराई गई जानकारी के अनुसार इन चार्जिंग स्टेनों को सार्वजनिक या निजी जगहों पर लगाया जा सकेगा. इसके लिए सरकाह सब्सिडी भी देगी. हाालंकि इसके लिए सरकार की शर्त यह कि चार्जिंग सेंटर लगाने वालों को ऑनलाइन सुविधा देनी होगी ताकि ग्राहक ऑनलाइन अपाइंटमेंट ले सकें.



No comments