थापी से पीट-पीट कर युवक की हत्या
- श्रीगंगानगर में मामूली बोलचाल को लेकर पड़ौसी युवकों में हुआ था झगड़ा
श्रीगंगानगर। जवाहरनगर पुलिस थाना क्षेत्र के वार्ड नम्बर 44 कुम्हार मौहल्ला में बीती रात थापी से पीट-पीट कर युवक की हत्या कर दी गई। पुलिस ने आज दोपहर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया है। आरोपी को राउण्डअप कर लिया गया है। मृतक के पिता की धोती खोलने की बात को लेकर दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ था।
थाना प्रभारी प्रशांत कौशिक ने बताया कि मृतक 35 वर्षीय पवनदास पुत्र पोदारदास निवासी कुम्हार मौहल्ला, वार्ड नम्बर 44 था। बीती रात करीब आठ बजे पवनदास व उसके पड़ौसी करण मेघवाल के बीच झगड़ा हुआ था। झगड़े में घायल पवनदास ने आज सुबह जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया। मृतक के पिता पोदार दास ने रिपोर्ट दी कि शुक्रवार शाम को वह सब्जी लेकर अपने घर जा रहा था। रास्ते में पड़ौसी युवक करण मेघवाल पुत्र मक्खन मेघवाल ने पीछे से उसकी धोती खोल दी। उसने घर जाकर अपने बेटे पवनदास को बताया कि करण रोज ही उसकी धोती खोल देता है। वह अपने पुत्र पवनदास व पत्नी के साथ करण के घर उलावना देने गया। इस दौरान करण मेघवाल ने उसके पुत्र पवन पर थापी से हमला कर दिया। सिर में चोट लगने पर पवनदास सड़क पर गिर गया। शोर शराब सुन कर मौहल्ले के अन्य लोग भी आ गये। वह अपने बेटे पवनदास को लेकर अस्पताल में पहुंचा और भर्ती करवा दिया। आज सुबह पवनदास ने दम तोड़ दिया। करण ने थापी से हमला करके उसके पुत्र की हत्या कर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि आज दोपहर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पवनदास अपने परिवार सहित कुम्हार मौहल्ला में रहता है। उसकी पड़ौसी करण मेघवाल से काफी दिनों से अनबन थी। दोनों में बोलचाल नहीं थी। बीती रात पवनदास अपने पिता व मां के साथ करण को उलावना देने गया तो कहासुनी हो गई, फिर झगड़ा हो गया।
श्रीगंगानगर। जवाहरनगर पुलिस थाना क्षेत्र के वार्ड नम्बर 44 कुम्हार मौहल्ला में बीती रात थापी से पीट-पीट कर युवक की हत्या कर दी गई। पुलिस ने आज दोपहर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया है। आरोपी को राउण्डअप कर लिया गया है। मृतक के पिता की धोती खोलने की बात को लेकर दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ था।
थाना प्रभारी प्रशांत कौशिक ने बताया कि मृतक 35 वर्षीय पवनदास पुत्र पोदारदास निवासी कुम्हार मौहल्ला, वार्ड नम्बर 44 था। बीती रात करीब आठ बजे पवनदास व उसके पड़ौसी करण मेघवाल के बीच झगड़ा हुआ था। झगड़े में घायल पवनदास ने आज सुबह जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया। मृतक के पिता पोदार दास ने रिपोर्ट दी कि शुक्रवार शाम को वह सब्जी लेकर अपने घर जा रहा था। रास्ते में पड़ौसी युवक करण मेघवाल पुत्र मक्खन मेघवाल ने पीछे से उसकी धोती खोल दी। उसने घर जाकर अपने बेटे पवनदास को बताया कि करण रोज ही उसकी धोती खोल देता है। वह अपने पुत्र पवनदास व पत्नी के साथ करण के घर उलावना देने गया। इस दौरान करण मेघवाल ने उसके पुत्र पवन पर थापी से हमला कर दिया। सिर में चोट लगने पर पवनदास सड़क पर गिर गया। शोर शराब सुन कर मौहल्ले के अन्य लोग भी आ गये। वह अपने बेटे पवनदास को लेकर अस्पताल में पहुंचा और भर्ती करवा दिया। आज सुबह पवनदास ने दम तोड़ दिया। करण ने थापी से हमला करके उसके पुत्र की हत्या कर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि आज दोपहर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पवनदास अपने परिवार सहित कुम्हार मौहल्ला में रहता है। उसकी पड़ौसी करण मेघवाल से काफी दिनों से अनबन थी। दोनों में बोलचाल नहीं थी। बीती रात पवनदास अपने पिता व मां के साथ करण को उलावना देने गया तो कहासुनी हो गई, फिर झगड़ा हो गया।
No comments