Breaking News

सीसीडी के मालिक वीजी सिद्धार्थ का शव बरामद, दो दिन से थे लापता

नई दिल्ली। मशहूर कॉफी चेन कैफे कॉफी डे के मालिक और पूर्व विदेश मंत्री एसएम कृष्णा के दामाद वीजी सिद्धार्थ का शव नेत्रावती नदी से बरामद किया गया है. वह सोमवार रात से लापता थे. सिद्धार्थ के ड्राइवर के बयान के बाद उनके नदी में कूदकर आत्महत्या करने की आशंका जताई जा रही थी. सिद्धार्थ की तलाश के लिए पुलिसकर्मी, तटरक्षक बल, गोताखोर और मछुआरे समेत 200 लोगों को लगाया गया था. मंगलुरू पुलिस कमिशनर संदीप पाटिल ने बताया कि 'बुधवार तड़के हमने शव को पानी के ऊपर तैरते हुए देखा... इसके बाद बॉडी को नदी से बाहर निकाला.  आगे की कार्यवाही के लिए शव को वेनलॉक हॉस्पिटल भेज दिया गया है. सीरीनगिरी के विधायक टीडी राजगौड़ा ने बताया कि वीजी सिद्धार्थ के परिजनों ने तय किया है कि उनका अंतिम संस्कार पैतृक गांव बेलूरू तालुका में किया जाएगा. इससे पहले सिद्धार्थ के ड्राइवर ने मंगलुरू में एक पुलिस स्टेशन में उनके पुल से लापता होने का मामला दर्ज कराया था. बताया जा रहा है कि सिद्धार्थ बिजनेस के सिलसिले में सोमवार को इनोवा कार से चिकमंगलुरू गए थे. उसके बाद वह केरल जा रहे थे. लेकिन मंगलुरू के एक निकट एक नेशनल हाईवे पर उन्होंने ड्राइवर से कार रोकने को कहा और गाड़ी से उतर गए. ड्राइवर ने परिवार के सदस्यों को बताया था कि नेशनल हाईवे पर जेपीना मोगारू नामक जगह पर उन्होंने गाड़ी रोकने के लिए कहा. उस वक्त वह किसी से फोन पर बात कर रहे थे. उनके गाड़ी से उतरने के बाद ड्राइवर ने उनका इंतजार किया लेकिन जब वह आधे घंटे तक नहीं लौटे तो ड्राइवर ने फोन किया लेकिन सिद्धार्थ का फोन स्विच ऑफ बताने लगा. इसके बाद ड्राइवर ने तत्काल सिद्धार्थ के परिवार को सूचना दी थी.

No comments