Breaking News

चैंपियन मुक्केबाज पेर्नेल व्हाइटेकर की कार दुर्घटना में मौत

वॉशिंगटन। अमेरिका के ओलंपिक चैंपियन मुक्केबाज़ पेर्नेल व्हाइटेकर की यूएस स्टेट वर्जिनिया में एक कार दुर्घटना में मौत हो गई है। वे 55 वर्ष के थे। स्थानीय पुलिस ने बताया कि रविवार को अमेरिकी ओलंपिक मुक्केबाज़ की कार से टक्कर हो गई थी। हालांकि पुलिस ने हिट एंड रन मामले से इंकार किया है, लेकिन मामले में आगे की जांच जारी है। 55 साल के पेर्नेल महान मुक्केबाज़ थे जिन्हें 'स्वीट पी  के नाम से पुकारा जाता था। वे विपक्षी मुक्केबाज़ों पर आक्रमण करने और अपना शानदार ढंग से बचाव करने के लिए माहिर माने जाते थे।

No comments