Breaking News

पंजाब क्षेत्र में भारी वर्षा, पानी पाकिस्तान जाना शुरू

- इन्दिरा गांधी, गंगकैनाल और भाखड़ा को नहीं मिल रहा पर्याप्त पानी
श्रीगंगानगर। पंजाब क्षेत्र में भारी वर्षा की वजह से वहां के किसानों को फिलहाल पानी की कम आवश्यकता है। साथ ही, वर्षा अधिक होने से चावल की फसल पानी में डूबी हुई है। ऐसी स्थिति में किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दूसरी ओर राजस्थान के किसानों को पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा। हालत यह है कि नदियों में भी पानी बढ़ गया है। ऐसे में पानी को पाकिस्तान छोडऩे के सिवाय और कोई चारा नहीं बचा।
पिछले दो दिन से पाकिस्तान की तरफ तीन हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। आने वाले दिनों में इसकी मात्रा और बढ़ेगी। बांधों में पानी की आवक पिछले वर्ष से अधिक है। इनकी भराव क्षमता को और बढ़ाया जा सकता है।
वर्तमान में इन्दिरा गांधी नहर, गंंगकैनाल और भाखड़ा निर्धारित क्षमता का पानी नहीं ले पा रही। यही वजह है कि श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ जिले के किसानों को नुकसान उठाना पड़ता है। किसान संघर्ष समिति के प्रवक्ता सुभाष सहगल ने बताया कि इससे पहले भी पानी पाकिस्तान जाता रहा है। अब भी जा रहा है।


No comments