Breaking News

नांदेड़ एक्सप्रेस में मिले बैग में नहीं था विस्फोटक

- पुलिस ने जांच के बाद बताया, सुनारों के उपयोग में आने वाली थीं छड़ें
श्रीगंगानगर। नांदेड़ एक्सप्रेस टे्रन (गाड़ी संख्या 12485) में बीती मंगलवार रात संदिग्ध बैग में मिली रॉड्स विस्फोटक सामग्री नहीं थी। इन रॉड्स का उपयोग सुनार सोने-चांदी के जेवर बनाने में करते हैं। बुधवार सुबह संदिग्ध बैग की जांच के बाद जिला पुलिस की ओर से उक्त जानकारी दी गई।
अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक सुरेंद्रसिंह राठौड़ ने बताया कि बीती रात सूचना मिली थी कि नांदेड़ एक्सप्रेस टे्रन में लावारिस अवस्था में संदिग्ध बैग मिला है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा तो उसमें रॉड जैसी विस्फोटक सामग्री थी। एक साथ बड़ी मात्रा में रॉड मिलने पर पुलिस ने जांच के लिए बीकानेर से बम निरोधक दस्ते को सूचित किया। भटिण्डा और सूरतगढ़ में भी सूचना देकर एहितयात के तौर पर बम निरोधक को बुलाया गया। इनके पहुंचने से पहले बीकानेर की टीम ने बुधवार सुबह संदिग्ध बैग की जांच की। जांच के बाद टीम ने बताया कि बैग में मिली रॉड्स विस्फोटक सामग्री नहीं है। इन रॉड्स का उपयोग स्वर्ण कारोबारी सोने-चांदी से जेवरात बनाने में करते हैं। बम निरोधक दस्ते द्वारा बैग में विस्फोटक सामग्री न होने की पुष्टि करने पर मौजूद अधिकारियों सहित अन्य लोगों ने राहत की सांस ली।
अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बैग में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। स्वर्णकार सोने-चांदी के जेवर बनाने में इन रॉड्स का इस्तेमाल करते हैं। इनकी जगह पहले कोयला और तेल का उपयोग होता था, लेकिन अब इन रॉड्स का इस्तेमाल होता है। ये हीटिंग एलीमेंट है, विस्फोटक सामग्री नहीं। बंगलुरु की सिनकार्फ नामक कंपनी इन्हें तैयार करती है। अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि नांदेड़ एक्सप्रेस टे्रन में इस बैग को कौन रख कर गया? किसी यात्री द्वारा बैग भूल जाने की भी संभावना है। संदिग्ध वस्तु के विस्फोटक नहीं होने पर अब पुलिस द्वारा बैग और इसमें मिली रॉड्स के मालिक की तलाश की जाएगी।
इससे पहले बीती नांदेड़ एक्सप्रेस टे्रन के डिब्बे की सफाई के दौरान रेलवे कर्मचारियों को लावारिस बैग मिला था। उन्होंने इसमें संदिग्ध सामान मिलने पर जीआरपी को सूचना दी। जीआरपी ने जिला पुलिस को सूचित किया। इसके बाद मौके पर पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों का जमावड़ा लग गया। बम होने की आशंका के चलते सेना को बुलाया गया और डिब्बे को ट्रेन से अलग करते हुए वॉशिंग लाइन में खड़ा कर दिया गया। मौके पर अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक सुरेंद्रसिंह राठौड़, एसडीएम मुकेश बारहठ, सीओ सिटी इस्माइल खान सहित अन्य अधिकारी पहुंचेे।

No comments