एसपी ऑफिस पर प्रदर्शन
- करंट से जिन्दा जले युवक की मौत का मामला
श्रीगंगानगर। गत दिवस गांव मदेरां में ट्रांसफार्मर पर काम करते वक्त करंट से जिन्दा जले युवक के मामले में पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं करने से आक्रोशित ग्रामीणों ने आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि इस मामले में हिन्दुमलकोट थाना पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।
पुलिस अधीक्षक को दिए ज्ञापन में महावीर प्रसाद पुत्र लालचंद नाई निवासी दौलतपुरा ने बताया कि पिछले दिनों गांव मदेरां में ट्रांसफार्मर पर काम करते वक्त करंट लगने से उसके भाई नरेश की मौत हो गई थी। इस घटना को लेकर हिन्दुमलकोट पुलिस थाना में मुकदमा नम्बर 156/19 दर्ज करवाया गया, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। विद्युत विभाग ने लापरवाही बरतने वाले कर्मचारी महेन्द्र सहारण को निलम्बित कर दिया था। आरोपी प्रभावशाली है। ऐसे में पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।
प्रदर्शनकारियों में मृतक के परिजनों के साथ बलदेव बराड़, दिनेश बेरड़, सुनील बेरड़, विनोद बुडानिया, अंकित, पूर्व उप सरपंच नक्षत्र सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल थे।
श्रीगंगानगर। गत दिवस गांव मदेरां में ट्रांसफार्मर पर काम करते वक्त करंट से जिन्दा जले युवक के मामले में पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं करने से आक्रोशित ग्रामीणों ने आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि इस मामले में हिन्दुमलकोट थाना पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।
पुलिस अधीक्षक को दिए ज्ञापन में महावीर प्रसाद पुत्र लालचंद नाई निवासी दौलतपुरा ने बताया कि पिछले दिनों गांव मदेरां में ट्रांसफार्मर पर काम करते वक्त करंट लगने से उसके भाई नरेश की मौत हो गई थी। इस घटना को लेकर हिन्दुमलकोट पुलिस थाना में मुकदमा नम्बर 156/19 दर्ज करवाया गया, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। विद्युत विभाग ने लापरवाही बरतने वाले कर्मचारी महेन्द्र सहारण को निलम्बित कर दिया था। आरोपी प्रभावशाली है। ऐसे में पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।
प्रदर्शनकारियों में मृतक के परिजनों के साथ बलदेव बराड़, दिनेश बेरड़, सुनील बेरड़, विनोद बुडानिया, अंकित, पूर्व उप सरपंच नक्षत्र सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल थे।
No comments