Breaking News

साढ़े इकतालीस प्रतिशत से अधिक वोट मिले थे महिला प्रत्याशियों को

- 2014 के नगर परिषद चुनाव मैदान में डटी रही थी 143 महिला उम्मीदवार
श्रीगंगानगर। वर्ष 2014 के नगर परिषद चुनाव में 143 महिला उम्मीदवारों को कुल प्राप्त मत में से साढ़े इकतालीस प्रतिशत से अधिक वोट मिले थे जबकि इस चुनाव में पुरुष प्रत्याशियों की संख्या 225 थी। चुनाव में कुल एक लाख 15 हजार 208 वोट 368 उम्मीदवारोंं को मिले थे। इनमे से 143 महिला प्रत्याशियों को 48 हजार 137 वोट (41.78 प्रतिशत) प्राप्त हुए थे।
चुनाव के लिए 446 प्रत्याशियों ने 548 नामांकन पत्र दाखिल किये थे। इनमें से 58 प्रत्याशियों ने चुनाव मैदान छोड़ दिया था। सोलह प्रत्याशियों का नामांकन जांच के दौरान खारिज हो गया था। चुनाव मैदान से बाहर होने वाली महिला प्रत्याशियों की संख्या 13 रही थी। वर्ष 2014 के चुनाव के लिए 17 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित थे। इनमें 119 उम्मीदवार मैदान में थीं। इन्हें 41 हजार 141 वोट मिले थेे। शेष 24 महिला उम्मीदवारों को 6 हजार 996 मतों से ही संतोष करना पड़ा था। इनमें से भी दो प्रत्याशी 2 हजार 546 वोट लेकर विजयी रहीं थी।
शकुंतला को मिले थे सबसे अधिक मत
वर्ष 2014 के चुनाव में 17 आरक्षित वार्ड सहित 19 महिला प्रत्याशी विजयी रही थीं। इनमें से सबसे ज्यादा 1568  वोट लेकर वार्ड 39 से शकुंतला जीती थीं। सबसे कम 344 वोट लेकर वार्ड 44 से नाथी देवी विजयी रही थी। वार्ड से 18 जीतने वाली नमिता को 1542 , वार्ड 39 से कमला बिश्रोई को 1323 , वार्ड चार से आशा को 1236, वार्ड 30 से तखिया देवी को 1097, वार्ड 10 से कौशल्या स्याग को 1061, वार्ड आठ से राजविन्द्र कौर को 1014 , वार्ड 11 से मंजू गोदारा को 1013 , वार्ड सात से नीतू को 961, वार्ड 27 से पूजा को 927, वार्ड 14 से शर्मिला को 855, वार्ड 26 से कर्मजीत कौर को 801, वार्ड 47 से सुनीता को 792, वार्ड 34 से मीना सोनी को 730,  वार्ड 36 से वीरपाल कौर को 728, वार्ड 16 से गुरप्रीत कौर को 676, वार्ड 22 से लता को 394 वोट मिले थे। ये सभी प्रत्याशी चुनाव में विजयी रहीं थी।


No comments