नोटों की माला पहन नए सीएमएचओ ने सम्भाला कार्यभार
- कार्यभार सौंपने नहीं आए डॉ. बंसल
श्रीगंगानगर। जिले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के पद को लेकर ऐसी मारामारी है कि हर कोई इस पद आने को बेताब है और साथ ही जिसके नाम के आदेश होते हैं, वह तुरंत ही पद संभालना चाहता है। क्या पता कब आदेश बदल जाएं! साथ ही यह भी दिलचस्प रहा कि पदभार ग्रहण करते समय डॉ. मेहरड़ा को लोगों ने नोटों की पहनाई, जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया।
राजकीय जिला चिकित्सालय में कार्यरत मेडिकल ज्यूरीस्टि डॉ. गिरधारीलाल मेहरड़ा को सीएमएचओ लगान का आदेश शुक्रवार रात ही जारी हुआ था और उन्होंने शनिवार सुबह कार्यभार संभाल लिया। हालांकि डॉ. मेहरड़ा को सीएमएचओ का कार्यभार सौंपने के लिए डॉ. नरेश बंसल नहीं आए। बंसल को इस पद से तीसरी बार हटाया गया है।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के उप शासन सचिव ने शुक्रवार रात आदेश जारी कर 52 चिकित्सा अधिकारियों के तबादले किए थे। आदेश के अनुसार डॉ. मेहरड़ा को सीएमएचओ पद का दायित्व सौंपते हुए डॉ. बंसल को जिला चिकित्सालय में उप नियंत्रक पद पर नियुक्ति दी गई। इस पद कार्यरत डॉ. प्रेम बजाज को कहां लगाया है, आदेश में इसका कोई जिक्र नहीं है।
आपको याद होगा कि डॉ. नरेश बंसल को तीसरी बार सीएमएचओ पद से हटाया गया है। एक बार तो उनके स्थान पर लगाए गए डॉ. प्रेम असीजा के पदभार ग्रहण करते ही बंसल तबादला रद्द करवा आए थे। इसके बाद एक बार उन्हें हटाकर डॉ. वीपी असीजा को भी लगाया गया लेकिन वे भी कुछ ही दिन पद पर रहे। कुछ ही दिनों में डॉ. बंसल पुन: आ गए।
इस बीच, आदेशों के अनुसार पीजी पूर्ण करने के बाद गंगानगर स्थानांतरित किए गए डॉ. सुनीलकुमार जैन को बीकानेर जिले की सीएचसी कोलायत और हनुमानगढ़ से डॉ. हरविन्द्र सिंह को गंगानगर जिले की सादुलशहर सीएचसी में लगाया गया है। आदेश की पालना में शनिवार को डॉ. मेहरड़ा ने पूजा-अर्चना के बाद सीएमएचओ के रूप में कार्यभार संभाल लिया। इस मौके पर चिकित्सा अधिकारियों, नर्सिंग कर्मियों ने नोट और फूलों की माला पहनाकर डॉ. मेहरड़ा को बधाई दी।
कार्यभार लेने के बाद डॉ. मेहरड़ा ने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि अंतिम छोर पर बैठे आदमी को विभागीय योजनाओं का लाभ मिल सके। रोगियों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा और बेहतर माहौल देेने का प्रयास रहेगा। हालांकि अभी तक डॉ. बंसल ने उन्हें कार्यभार नहीं सौंपा है। डॉ. मेहरड़ा के फोन पर कार्यक्रम में आने का निवेदन करने पर डॉ. बंसल ने खुद को व्यस्त बताया। प्रयास के बावजूद डॉ. बंसल से सम्पर्क नहीं हो सका।
श्रीगंगानगर। जिले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के पद को लेकर ऐसी मारामारी है कि हर कोई इस पद आने को बेताब है और साथ ही जिसके नाम के आदेश होते हैं, वह तुरंत ही पद संभालना चाहता है। क्या पता कब आदेश बदल जाएं! साथ ही यह भी दिलचस्प रहा कि पदभार ग्रहण करते समय डॉ. मेहरड़ा को लोगों ने नोटों की पहनाई, जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया।
राजकीय जिला चिकित्सालय में कार्यरत मेडिकल ज्यूरीस्टि डॉ. गिरधारीलाल मेहरड़ा को सीएमएचओ लगान का आदेश शुक्रवार रात ही जारी हुआ था और उन्होंने शनिवार सुबह कार्यभार संभाल लिया। हालांकि डॉ. मेहरड़ा को सीएमएचओ का कार्यभार सौंपने के लिए डॉ. नरेश बंसल नहीं आए। बंसल को इस पद से तीसरी बार हटाया गया है।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के उप शासन सचिव ने शुक्रवार रात आदेश जारी कर 52 चिकित्सा अधिकारियों के तबादले किए थे। आदेश के अनुसार डॉ. मेहरड़ा को सीएमएचओ पद का दायित्व सौंपते हुए डॉ. बंसल को जिला चिकित्सालय में उप नियंत्रक पद पर नियुक्ति दी गई। इस पद कार्यरत डॉ. प्रेम बजाज को कहां लगाया है, आदेश में इसका कोई जिक्र नहीं है।
आपको याद होगा कि डॉ. नरेश बंसल को तीसरी बार सीएमएचओ पद से हटाया गया है। एक बार तो उनके स्थान पर लगाए गए डॉ. प्रेम असीजा के पदभार ग्रहण करते ही बंसल तबादला रद्द करवा आए थे। इसके बाद एक बार उन्हें हटाकर डॉ. वीपी असीजा को भी लगाया गया लेकिन वे भी कुछ ही दिन पद पर रहे। कुछ ही दिनों में डॉ. बंसल पुन: आ गए।
इस बीच, आदेशों के अनुसार पीजी पूर्ण करने के बाद गंगानगर स्थानांतरित किए गए डॉ. सुनीलकुमार जैन को बीकानेर जिले की सीएचसी कोलायत और हनुमानगढ़ से डॉ. हरविन्द्र सिंह को गंगानगर जिले की सादुलशहर सीएचसी में लगाया गया है। आदेश की पालना में शनिवार को डॉ. मेहरड़ा ने पूजा-अर्चना के बाद सीएमएचओ के रूप में कार्यभार संभाल लिया। इस मौके पर चिकित्सा अधिकारियों, नर्सिंग कर्मियों ने नोट और फूलों की माला पहनाकर डॉ. मेहरड़ा को बधाई दी।
कार्यभार लेने के बाद डॉ. मेहरड़ा ने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि अंतिम छोर पर बैठे आदमी को विभागीय योजनाओं का लाभ मिल सके। रोगियों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा और बेहतर माहौल देेने का प्रयास रहेगा। हालांकि अभी तक डॉ. बंसल ने उन्हें कार्यभार नहीं सौंपा है। डॉ. मेहरड़ा के फोन पर कार्यक्रम में आने का निवेदन करने पर डॉ. बंसल ने खुद को व्यस्त बताया। प्रयास के बावजूद डॉ. बंसल से सम्पर्क नहीं हो सका।
No comments