डॉ. नरेश बंसल फिर बने सीएमएचओ
- स्टे लाए, सोमवार को कार्यभार ग्रहण करेंगे
श्रीगंगानगर (एसबीटी)। डॉ. नरेश बंसल फिर श्रीगंगानगर के सीएमएचओ बन गए हैं। हाइकोर्ट ने इनके स्थानांतरण पर रोक लगा दी है। अब सोमवार को श्री बंसल विधिवत रूप से कार्यभार ग्रहण करेंगे।
यह जानकारी खुद डॉ. नरेश बंसल ने दी है। राज्य सरकार ने बंसल का ट्रांसफर करते हुए इन्हें उप नियंत्रक के पद पर लगा दिया था। साथ ही डॉ. गिरधारीलाल को सीएमएचओ के पद पर पदस्थापित किया था। पिछले शनिवार ही डॉ. बंसल का स्थानांतरण किया गया और आज शनिवार को ही फिर से उसी पद पर पदस्थापित होने में कामयाब हो गए। डॉ. बंसल ने बताया कि कोर्ट ने राज्य सरकार के स्थानांतरण के ऑर्डर को रद्द कर दिया है।
इनका कहना है : राज्य सरकार सितम्बर 2015 में स्पष्ट आदेश हैं कि सीएमएचओ पद पर स्थापित होने के लिए कम से कम 20 वर्ष का अनुभव होना चाहिए। जबकि डॉ. गिरधारीलाल का अनुभव 11 वर्ष ही है। इसके अलावा मैं 9 महीने बाद राजकीय सेवा से सेवानिवृत्त हो रहा हूं। साथ ही, मुझे उप नियंत्रक के पद पर लगाया गया है। जिसका पे-ग्रेड 6600 रु. है। यह पे-ग्रेड मैं पहले से ही ले रहा हूं। ऐसे में मुझे इस पद पर नहीं लगाया जा सकता। हाइकोर्ट से मुझे स्टे मिल गया है। वकील से मेरी बात हुई है। राज्य सरकार के स्थानांतरण ऑर्डर को रद्द कर दिया गया है। शाम तक मुझे इसकी कॉपी मिल जाएगी।
-डॉ. नरेश बंसल, पूर्व सीएमएचओ, श्रीगंगानगर
मुझे अभी तक हाइकोर्ट की कॉपी नहीं मिली है। 24 जुलाई को इस मामले में फिर से सुनवाई है। कोर्ट की कॉपी मिलने के बाद उसी अनुरूप आगे कार्यवाही की जाएगी।
-डॉ. गिरधारीलाल सीएमएचओ, श्रीगंगानगर
श्रीगंगानगर (एसबीटी)। डॉ. नरेश बंसल फिर श्रीगंगानगर के सीएमएचओ बन गए हैं। हाइकोर्ट ने इनके स्थानांतरण पर रोक लगा दी है। अब सोमवार को श्री बंसल विधिवत रूप से कार्यभार ग्रहण करेंगे।
यह जानकारी खुद डॉ. नरेश बंसल ने दी है। राज्य सरकार ने बंसल का ट्रांसफर करते हुए इन्हें उप नियंत्रक के पद पर लगा दिया था। साथ ही डॉ. गिरधारीलाल को सीएमएचओ के पद पर पदस्थापित किया था। पिछले शनिवार ही डॉ. बंसल का स्थानांतरण किया गया और आज शनिवार को ही फिर से उसी पद पर पदस्थापित होने में कामयाब हो गए। डॉ. बंसल ने बताया कि कोर्ट ने राज्य सरकार के स्थानांतरण के ऑर्डर को रद्द कर दिया है।
इनका कहना है : राज्य सरकार सितम्बर 2015 में स्पष्ट आदेश हैं कि सीएमएचओ पद पर स्थापित होने के लिए कम से कम 20 वर्ष का अनुभव होना चाहिए। जबकि डॉ. गिरधारीलाल का अनुभव 11 वर्ष ही है। इसके अलावा मैं 9 महीने बाद राजकीय सेवा से सेवानिवृत्त हो रहा हूं। साथ ही, मुझे उप नियंत्रक के पद पर लगाया गया है। जिसका पे-ग्रेड 6600 रु. है। यह पे-ग्रेड मैं पहले से ही ले रहा हूं। ऐसे में मुझे इस पद पर नहीं लगाया जा सकता। हाइकोर्ट से मुझे स्टे मिल गया है। वकील से मेरी बात हुई है। राज्य सरकार के स्थानांतरण ऑर्डर को रद्द कर दिया गया है। शाम तक मुझे इसकी कॉपी मिल जाएगी।
-डॉ. नरेश बंसल, पूर्व सीएमएचओ, श्रीगंगानगर
मुझे अभी तक हाइकोर्ट की कॉपी नहीं मिली है। 24 जुलाई को इस मामले में फिर से सुनवाई है। कोर्ट की कॉपी मिलने के बाद उसी अनुरूप आगे कार्यवाही की जाएगी।
-डॉ. गिरधारीलाल सीएमएचओ, श्रीगंगानगर

No comments