Breaking News

वैरायटी स्टोर व डेयरी में घुसे चोर, नगदी चुराई

सादुलशहर (एसबीटी)। कस्बे में चोरी की वारदातें लगातार जारी हैं। बीती रात अलग-अलग स्थानों पर अज्ञात चोरों ने दो दुकानों के ताले तोड़ कर नगदी चुरा ली। ऐसी वारदातों का पुलिस मुकदमा तक दर्ज नहीं करती।
जानकारी के अनुसार शहीद मार्ग पर स्थित गर्ग वैरायटी स्टोर का संचालक राकेश पुत्र गोरेलाल गर्ग आज सुबह दुकान पर आया, तो ताले टूटे हुए थे।
दुकान से 25 हजार रुपए की नगदी चोरी हो गई। राकेश गर्ग ने पुलिस थाना में अज्ञात चोरों पर मुकदमा दर्ज करने के लिए परिवाद दिया है। चोरी की दूसरी वारदात गुरूनानक डेयरी पर हुई। अज्ञात चोर ताला तोड़ कर कर डेयरी से पांच हजार रुपए की नगदी चुरा कर ले गये।


No comments