बिजली कटों पर गौड़ ने जताई चिंता, एसई को दिए निर्देश
- बीएडीपी की कलेक्टर ने ली बैठक
श्रीगंगानगर। कलेक्ट्रेट सभागार में आज बीएडीपी की बैठक जिला कलेक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इसमें श्रीगंगानगर विधायक राजकुमार गौड ने जिले में विद्युत कटों पर चिंता जताई और कहा कि इस भीषण गर्मी में विद्युत कट नहीं लगते चाहिएं।
उन्होंने अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिए कि वे इस समस्या को तुरंत हल करें। इस पर एसई ने कहा कि लगातार विद्युत लोर्ड बढ़ रहा है। इस वजह से दिक्कत आ रही है। हम ट्रांसफार्मर लगाना चाहते हैं, लेकिन कई जगह लोग ट्रांसफार्मर नहीं लगाने देते। लोड बढऩे से यह स्थिति उत्पन्न हुई है। विधायक ने कहा कि लोगों से समझाइश की जाए क्योंकि ट्रांसफार्मर लगने से ही व्यवस्था सुधरेगी। विधायक गौड ने शहर के बाहरी हिस्से से शहर के अंदर प्रवेश करने वाली सड़कों के निर्माण के लिए भी बीएडीपी से पैसा लेने की बात कही।
इसके अलावा स्टेडियम और हॉस्पीटल के लिए भी इसी योजना के तहत बजट की डिमांग की ताकि हॉस्पीटल का और अधिक सुधार किया जा सके। इसमें आने वाले मरीजों को और बेहतर सुविधाएं मिल सकें। इस मौके पर सादुलशहर विधायक जगदीश जांगिड़ ने भी बॉर्डर एरिया के गांव में पेयजल सम्बंधी समस्याओं के निराकरण की मांग रखी। इस मौके पर जिला परिषद सीईओ सौरभ स्वामी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
श्रीगंगानगर। कलेक्ट्रेट सभागार में आज बीएडीपी की बैठक जिला कलेक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इसमें श्रीगंगानगर विधायक राजकुमार गौड ने जिले में विद्युत कटों पर चिंता जताई और कहा कि इस भीषण गर्मी में विद्युत कट नहीं लगते चाहिएं।
उन्होंने अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिए कि वे इस समस्या को तुरंत हल करें। इस पर एसई ने कहा कि लगातार विद्युत लोर्ड बढ़ रहा है। इस वजह से दिक्कत आ रही है। हम ट्रांसफार्मर लगाना चाहते हैं, लेकिन कई जगह लोग ट्रांसफार्मर नहीं लगाने देते। लोड बढऩे से यह स्थिति उत्पन्न हुई है। विधायक ने कहा कि लोगों से समझाइश की जाए क्योंकि ट्रांसफार्मर लगने से ही व्यवस्था सुधरेगी। विधायक गौड ने शहर के बाहरी हिस्से से शहर के अंदर प्रवेश करने वाली सड़कों के निर्माण के लिए भी बीएडीपी से पैसा लेने की बात कही।
इसके अलावा स्टेडियम और हॉस्पीटल के लिए भी इसी योजना के तहत बजट की डिमांग की ताकि हॉस्पीटल का और अधिक सुधार किया जा सके। इसमें आने वाले मरीजों को और बेहतर सुविधाएं मिल सकें। इस मौके पर सादुलशहर विधायक जगदीश जांगिड़ ने भी बॉर्डर एरिया के गांव में पेयजल सम्बंधी समस्याओं के निराकरण की मांग रखी। इस मौके पर जिला परिषद सीईओ सौरभ स्वामी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
No comments