Breaking News

गौशालाओं और कांजी हाउस को सहायता के लिए आवेदन मांगे

- 31 जुलाई तक भिजवाने होंगे आवेदन
श्रीगंगानगर। राज्य गौपालन निदेशालय ने समस्त जिलों की पंजीकृत गौशालाओं और कांजी हाउस को वहां रखे गए पशुओं की सहायता के लिए सहायता राशि देने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह राशि नब्बे दिन के लिए दी जाएगी।
पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. हुकमाराम सुथार ने बताया कि सहायता राशि के लिए आवेदन 15 जुलाई से आरंभ हो गए हैं। अंतिम तारीख 31 जुलाई तक आवेदन किया जा सकेगा। पात्र गौशालाओं और कांजी हाउस को चालू वित्तीय वर्ष के प्रथम चरण यानी अपे्रल, मई, जून महीने संधारित पशुधन के लिए सहायता राशि देय होगी।
डॉ. नरेश गुप्ता ने बताया कि सहायता राशि के लिए वे ही गौशालाएं पात्र होंगी, जिनका पंजीकरण 31 मार्च 2017 या इससे पहले हुआ हो।
गौपालन निदेशालय के आदेश के अनुसार गौशालाओं और कांजी हाउस का सर्वे एवं संयुक्त भौतिक सत्यापन एक जुलाई से 31 जुलाई तक किया जाना जरूरी है।


No comments