Breaking News

दिल्ली से श्रीगंगानगर आ रही टांटिया ट्रैवल्स की बस-कार में टक्कर, कार चालक की मौत

श्रीगंगानगर/बहादुरगढ़। बीती रात दिल्ली से श्रीगंगानगर का आ रही टांटिया ट्रैवल्स की बस व कार में भिड़न्त हो गई। हादसे में कार सवार एक युवक की मौत हो गई। घटना बहादुरगढ़ सदर पुलिस थाना क्षेत्र में बाईपास क्रॉस करने के बाद टांडा हेड़ी के पास हुआ। यात्रियों को दूसरी बस से श्रीगंगानगर के लिए रवाना किया गया।
बहादुरगढ़ सदर पुलिस थाना के एसआई सत्यनारायण ने बताया कि हादसा रात करीब साढ़े 12 बजे हुआ। टांटिया ट्रैवल्स की बस दिल्ली से श्रीगंगानगर जा रही थी। रास्ते में टांडा हेड़ी के निकट सामने से आ रही कार से टकरा गई। हादसे में मारे गये कार चालक की पहचान हरेन्द्र पुत्र नरेश निवासी बहादुरगढ़ के रूप में हुई है। पुलिस ने बस व कार को अपने कब्जे में कर लिया है। मृतक के परिजन दोपहर तक आयेंगे। इसके बाद पोस्टमार्टम करवाया जायेगा। अभी तक बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है।
बस की टक्कर से कार के परखच्चे उड़ गए। दुर्घटना से बस को लगे जोरदार झटके से यात्रियों में हड़कम्प मच गया। सभी यात्री बस से नीचे उतर आये। हादसे के बाद मुख्य मार्ग पर जाम लग गया। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही सदर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बस व कार को कब्जे में ले लिया। दुर्घटना होने पर करीब तीन घण्टे तक यात्री परेशान होते रहे। इसके बाद टांटिया ट्रेवल्स की ओर से अन्य बस की व्यवस्था कर सवारियों को श्रीगंगानगर के लिए रवाना किया गया।

No comments