Breaking News

कॉलेज छात्रा कुसुम आत्महत्या प्रकरण

- जीआरपी की जांच अब फिर कॉल डिटेल के अभाव में अटकी
- एक आरोपी छात्रा गिरफ्तार हुई थी, उसे भी मिली जमानत
अबोहर/श्रीगंगानगर (एसबीटी)। श्रीगंगानगर के निर्वाण चेरीटेबल ट्रस्ट के कॉलेज में आरएसएलडीसी कोर्स की छात्रा कुसुम अग्रवाल द्वारा अबोहर में रेलगाड़ी से छलांग लगा कर आत्महत्या करने के मामले में जीआपी अबोहर की जांच  एक बार फिर मोबाइल फोन की कॉल डिटेल के अभाव में अटक गई है। जीआरपी ने चार और मोबाइल नम्बर की कॉल डिटेल मांगी है। इस प्रकरण में गिरफ्तारी छात्रा को भी अदालत से जमानत मिल चुकी है।
जांच अधिकारी एसआई ओमप्रकाश ने बताया कि मृतका छात्रा कुसुम अग्रवाल के पिता जगदीश अग्रवाल निवासी सादुलशहर की रिपोर्ट पर दर्ज मुकदमे की जांच के बाद सहपाठी छात्रा मनप्रीत को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है। पिछले दिनों उसे भी जमानत मिल चुकी है।
मुकदमे के आरोपी कॉलेज कर्मचारी गौरव सेठी व छात्र अजय फरार हैं, उनकी तलाश में छापेमारी की जा रही है। जांच अधिकारी ने बताया कि कुसुम अग्रवाल के मोबाइल नम्बर की कॉल डिटेल से चार मोबाइल नम्बर संदिग्ध मिले हैं।
यह नम्बर लगातार कुसुम के मोबाइल पर आते थे। इन चारों नम्बरों की डिटेल मांगी गई है। इसके बाद इन मोबाइल फोन का उपयोग करने वालों को पूछताछ के लिए तलब किया जायेगा। गौरतलब है कि कुसुम अग्रवाल ने कॉलेज के हॉस्टल में खाना नहीं मिलने पर आवाज बुलंद की थी। सभी छात्र उसकी बात को सही ठहरा कर साथ दे रहे थे, लेकिन कैरियर खराब होने की आशंका के चलते वह कॉलेज प्रशासन से टकराने के लिए पीछे हट गये थे।
इसी बात से कुसुम नाराज हो गई थी। कुसुम निर्वाण चेरीटेबल ट्रस्ट के कॉलेज में आरएसएलडीसी का कोर्स कर रही थी। हॉस्टल में रहती थी। उसने सुसाइड नोट में आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने वाले लोगों का खुलासा किया था।


No comments