Breaking News

नियमित कामकाज की समीक्षा के लिए जारी किए गए हैं पत्र

-कर्मचारियों की छंटनी पर रेलवे का स्पष्टीकरण
नई दिल्ली। समाचार पत्रों में छपी भारतीय रेलवे, रेलवे कर्मचारियों की एक बड़ी संख्या को अनिवार्य रूप से सेवानिवृत्त करने की दिशा में कदम उठा रहा है वाली खबरों पर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बयान दिया है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने कहा कि नियमित कामकाज की समीक्षा के लिए जोनल कार्यालयों को पत्र भेजे गए हैं। रेलवे ने कहा कि जोनल कार्यालयों को ऐसे कर्मचारियों की पहचान करने के वास्ते पत्र भेज गए हैं जिनकी आयु 55 वर्ष से अधिक हो गई है और जिन्होंने सेवा में 30 वर्ष पूरे कर लिए हों और ये पत्र कामकाज की नियमित समीक्षा के लिए भेजे गए हैं। रेलवे का यह स्पष्टीकरण उन अटकलों के बाद आया है जिनमें कहा जा रहा था कि रेलवे बड़ी संख्या में अपने कर्मचारियों को अनिवार्य रूप से सेवानिवृत्त करने की योजना बना रहा है। रेलवे ने एक बयान में कहा कि यह समीक्षा, रेलवे प्रतिष्ठान संहिता द्वारा निर्धारित की गई थी और इसे प्रशासन द्वारा लोकहित में आयोजित किए जाने की जरूरत है।

No comments