यूआईटी के कनिष्ठ अभियंता नितेश जांगिड़ का अजमेर तबादला
- जेईएन राहुल जैन वापस गए कोटा, चूरू से दीपक जांगिड़ को डेपूटेशन पर श्रीगंगानगर भेजा
श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर यूआईटी के कनिष्ठ अभियंता नितेश कुमार जांगिड़ का तबादला हो गया है। नगर विकास न्यास मेें कनिष्ठ अभियंता पद पर जिन राहुल जैन को गत दिनों लगाया गया था, उनका तबादला रद्द कर दिया गया है। वह वापस कोटा चले गए हैं। उनके स्थान पर चूरू से नगर नियोजन सहायक दीपक जांगिड़ को प्रतिनियुक्ति पर नगर विकास न्यास श्रीगंगानगर में भेजा गया है।
इस आशय के आदेश बुधवार को नगरीय विकास एवं आवासन विभाग के संयुक्त शासन सचिव कन्हैयालाल स्वामी ने जारी किए हैं।
आदेश के अनुसार यूआईटी श्रीगंगानगर के कनिष्ठ अभियंता नितेश कुमार जांगिड़ का तबादला यहां से अजमेर विकास प्राधिकरण में इसी पद पर कर दिया गया है। चूरू नगर परिषद में नगर नियोजन सहायक दीपक जांगिड़ का तबादला श्रीगंगानगर नगर परिषद मेंं प्रतिनियुक्ति के आधार पर कर दिया गया है।
कनिष्ठ अभियंता राहुल जैन का तबादला नगर विकास न्यास कोटा में कर दिया गया है। राहुल जैन को हाल में एक आदेश जारी कर श्रीगंगानगर यूआईटी में स्थानांतरित किया गया था। जैन ने यहां कार्यभार नहीं संभाला था। अब उनका तबादला कोटा में कर दिया गया है।
श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर यूआईटी के कनिष्ठ अभियंता नितेश कुमार जांगिड़ का तबादला हो गया है। नगर विकास न्यास मेें कनिष्ठ अभियंता पद पर जिन राहुल जैन को गत दिनों लगाया गया था, उनका तबादला रद्द कर दिया गया है। वह वापस कोटा चले गए हैं। उनके स्थान पर चूरू से नगर नियोजन सहायक दीपक जांगिड़ को प्रतिनियुक्ति पर नगर विकास न्यास श्रीगंगानगर में भेजा गया है।
इस आशय के आदेश बुधवार को नगरीय विकास एवं आवासन विभाग के संयुक्त शासन सचिव कन्हैयालाल स्वामी ने जारी किए हैं।
आदेश के अनुसार यूआईटी श्रीगंगानगर के कनिष्ठ अभियंता नितेश कुमार जांगिड़ का तबादला यहां से अजमेर विकास प्राधिकरण में इसी पद पर कर दिया गया है। चूरू नगर परिषद में नगर नियोजन सहायक दीपक जांगिड़ का तबादला श्रीगंगानगर नगर परिषद मेंं प्रतिनियुक्ति के आधार पर कर दिया गया है।
कनिष्ठ अभियंता राहुल जैन का तबादला नगर विकास न्यास कोटा में कर दिया गया है। राहुल जैन को हाल में एक आदेश जारी कर श्रीगंगानगर यूआईटी में स्थानांतरित किया गया था। जैन ने यहां कार्यभार नहीं संभाला था। अब उनका तबादला कोटा में कर दिया गया है।
No comments