Breaking News

बीजेपी में शामिल हो सकते हैं एमएस धोनी

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद राजनीति में कदम रख सकते हैं। ऐसी खबरें हैं कि धोनी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टीम का हिस्सा बन सकते हैं। वल्र्ड कप सेमीफाइनल में न्यू जीलैंड के हाथों मिली हार के बाद यह अटकलें तेज हो गईं हैं कि शायद धोनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय पासवान ने कहा कि धोनी बीजेपी जॉइन कर सकते है और इस बारे में काफी लंबे समय से बात चल रही है। उन्होंने कहा, 'इस मुद्दे पर काफी लंबे पर काफी वक्त से बात चल रही है, हालांकि इस पर कोई फैसला धोनी के संन्यास के बाद ही लिया जाएगा। 


No comments